गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते कार फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी. हादसे में कार सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इनलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. ये हादसा गुरुग्राम के राजीव चौक के पास हुआ.
फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार: बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते कार राजीव चौक के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए. जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर: हादसे के बाद से सभी घायल बेहोश हैं. इसलिए अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कौन हैं और कहां से कहां जा रहे थे. एसआई बलराज गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजीव चौक फ्लाईओवर से KIA कार नीचे गिर कई है. कार में सवार चारों लोग घायल है. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज निजी अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें : निजी स्कूल बसों की स्पीड लिमिट तय, 30 KM प्रति घंटे से ज्यादा नहीं होगी रफ्तार