गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में साढू की बेटी की शादी तय करने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के पास की है. जहां अनियंत्रित मोटर साइकिल के धक्के से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की मौत हो जाने की खबर मिलने से घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गोपालगंज में सड़क हादसा: मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के मिश्रवालिया गांव निवासी स्व सिंहासन गोंड के 36 वर्षीय पुत्र हरकेश कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि हरकेश कुमार अपने साला मदन गोंड के साथ बाइक पर सवार होकर अपने साढू की बेटी की शादी तय करने के लिए बड़का गांव जा रहे थे. दोनों फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार के पास एक बाइक सामने आ गई. जिससे उसका साला अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़ा. जब उसे उठाने गया तो एक अनियंत्रित बाइक हरकेश को जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया.
बाइक की चपेट में आने से शख्स की मौत: इस हादसे में दोनों जख्मी हो गए. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में हरकेश को भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
''बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.''- कैप्टन शहनवाज, फुलवरिया थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
यह भी पढ़ेंः Gopalganj News: ट्रैक्टर के धक्के से 13 साल के छात्र की मौत, स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा