गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ. जिले के कटेया थाना क्षेत्र के कोइसा भठवा गांव के पास तमकुही रोड पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही वह मौके पर ही गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गोपालगंज में सड़क हादसा: मृतक की बेटी ने बताया कि बुजुर्ग पंडित थे, और अपने जजमान के घर साइकिल से गए थे. वापस लौटने के दौरान घर से कुछ ही दूर पर एक अनियंत्रित बाइक सवार ने बुजुर्ग को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि मोटरसाइकिल सवार ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया.
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: कटेया रेफरल अस्पताल से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, मृतक की पहचान कोईसा भटवा गांव निवासी 80 वर्षीय गोपीनाथ पांडेय के रूप में की गई.
"सोमवार को वह अपने जजमान के घर साइकिल पर सवार होकर गए थे. वापस लौट के दौरान जैसे ही वह देर रात अपने घर पहुंचने वाले थे कि घर से कुछ ही दूरी पर एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे वह मौके पर गिर कर लहू लुहान हो गए. मोटरसाइकिल सवार ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई."- कालिंदी देवी, मृतक की बेटी
मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मामले को लेकर कटेया थानाध्यक्ष ने बताया कि 'शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में अभी तककिसी के खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया गया है.'
ये भी पढ़ें : शादी समारोह में जा रहे मां और 3 साल की मासूम की सड़क हादसे में मौत, लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त