डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के वाडा घोड़ियां महादेव मंदिर के पास एक डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सरकारी शिक्षक की मौत हो गई. वहीं, डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
आसपुर थाना अधिकारी तेज करण के अनुसार अमृतिया निवासी महेंद्र सिंह पुत्र नाथू सिंह चुंडावत सरकारी शिक्षक है. गुरुवार रात को महेंद्र सिंह देवला से अपने रिश्तेदार की शादी से घर लौट रहा था. इस दौरान वाडा घोड़ियां के महादेव मंदिर के पास एक डम्पर ने महेंद्र सिंह की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में वो गंभीर घायल हो गया. वहीं, डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घायल को आसपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : दौसा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 5 लोग घायल
मृतक के दो बेटे हैं : सूचना पर पुलिस आसपुर अस्पताल पहुंची और मृतक की पहचान करते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी. साथ ही शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. शुक्रवार सुबह पुलिस व परिजन मोर्चरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. साथ ही, डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक शिक्षक महेंद्र सिंह के दो बेटे हैं. शिक्षक की मौत के बाद दोनों बेटों के सिर से पिता का साया उठ गया है.