ETV Bharat / state

दुमका में ट्रक पलटने से हादसा, लोगों ने लूट ली रिफाइंड ऑयल - Road Accident in Dumka - ROAD ACCIDENT IN DUMKA

Refined oil loaded truck overturned. दुमका में सड़क दुर्घटना हुई है. जामा थाना क्षेत्र में रिफाइंड ऑयल लदे ट्रक पलटने से ये हादसा हुआ. इसके बाद आसपास के लोगों ने ट्रक से बिखरे तेल की लूट कर ली.

road accident in Dumka refined oil truck overturned villagers looted oil
दुमका में सड़क दुर्घटना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 9:03 PM IST

दुमका: रविवार को दुमका में जब रिफाइंड तेल से भरा एक ट्रक पलट गया. इसके बाद वहां आसपास के ग्रामीणों ने जमकर लूट मचाई. इस लूट में महिला-पुरुष सभी एक साथ नजर आए. जिसे जितना मिला वो अपनी ताकत का इस्तेमाल कर वो तेल लूटकर ले गए.

दुमका जिला में जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी के पास रविवार को रिफाइंड ऑयल लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में भले ही कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन आसपास के लोगों ने जमकर तेल की लूट मचाई. सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि लूट के बाद कई ग्रामीण तो दुकानदारों से खरीद का आग्रह करते हुए नजर आए. हालांकि कुछ लोगों ने थाना को सूचित कर दिया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कई कनस्तर तेल को लूटने से बचाया.

पश्चिम बंगाल से बिहार जा रही थी ट्रक

रिफाइंड ऑयल से लदा एक ट्रक पश्चिम बंगाल के कुल्टी से दुमका के मसलिया के रास्ते बिहार के बांका के पुनसिया जा रही थी. कमारदुधानी के पास ट्रक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर सड़क की दाहिनी ओर पलट गयी. जिसके बाद ट्रक पर लदे रिफाइंड ऑयल सड़क किनारे बिखर गये. इसके बाद ग्रामीणों की चांदी हो गई, बड़ी संख्या में आसपास के महिला और पुरुष मौके पर पहुंचे और तेल भरे टीन की लूट में जुट गए जबकि इस भीड़ को देखकर चालक भी भाग गया. भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में जितना टीन आया लेकर चलते बने.

यहां तक मार्ग से गुजर रहे बाइक चालकों ने भी उनका साथ दिया और बाइक में डिब्बों को उठाकर चलते बने. इस बीच करीब आधा घंटे के अंदर ग्रामीणों ने अधिकांश डिब्बों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से हो रही चोरी को बंद कराया. बचे हुए सामान की देखरेख के लिए चौकीदार को बैठा दिया गया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण कुछ सामान लेकर चले गए. पुलिस ने जाकर सामान को बचाया है, चालक भी अभी तक सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- Diesel Loot in Ramgarh! ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, लोगों में सड़क पर गिरे डीजल लूटने की मची होड़

इसे भी पढ़ें- पलामू में सड़क दुर्घटना, सड़क किनारे खड़े हाइवा को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चालक और व्यापारी की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Palamu

इसे भी पढ़ें- Fish Booty in Dhanbad: धनबाद में लोग बन गए मछली के लुटेरे, जानिए कैसे

दुमका: रविवार को दुमका में जब रिफाइंड तेल से भरा एक ट्रक पलट गया. इसके बाद वहां आसपास के ग्रामीणों ने जमकर लूट मचाई. इस लूट में महिला-पुरुष सभी एक साथ नजर आए. जिसे जितना मिला वो अपनी ताकत का इस्तेमाल कर वो तेल लूटकर ले गए.

दुमका जिला में जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी के पास रविवार को रिफाइंड ऑयल लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में भले ही कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन आसपास के लोगों ने जमकर तेल की लूट मचाई. सूत्रों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि लूट के बाद कई ग्रामीण तो दुकानदारों से खरीद का आग्रह करते हुए नजर आए. हालांकि कुछ लोगों ने थाना को सूचित कर दिया तो पुलिस मौके पर पहुंचकर कई कनस्तर तेल को लूटने से बचाया.

पश्चिम बंगाल से बिहार जा रही थी ट्रक

रिफाइंड ऑयल से लदा एक ट्रक पश्चिम बंगाल के कुल्टी से दुमका के मसलिया के रास्ते बिहार के बांका के पुनसिया जा रही थी. कमारदुधानी के पास ट्रक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर सड़क की दाहिनी ओर पलट गयी. जिसके बाद ट्रक पर लदे रिफाइंड ऑयल सड़क किनारे बिखर गये. इसके बाद ग्रामीणों की चांदी हो गई, बड़ी संख्या में आसपास के महिला और पुरुष मौके पर पहुंचे और तेल भरे टीन की लूट में जुट गए जबकि इस भीड़ को देखकर चालक भी भाग गया. भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में जितना टीन आया लेकर चलते बने.

यहां तक मार्ग से गुजर रहे बाइक चालकों ने भी उनका साथ दिया और बाइक में डिब्बों को उठाकर चलते बने. इस बीच करीब आधा घंटे के अंदर ग्रामीणों ने अधिकांश डिब्बों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से हो रही चोरी को बंद कराया. बचे हुए सामान की देखरेख के लिए चौकीदार को बैठा दिया गया है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीण कुछ सामान लेकर चले गए. पुलिस ने जाकर सामान को बचाया है, चालक भी अभी तक सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- Diesel Loot in Ramgarh! ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, लोगों में सड़क पर गिरे डीजल लूटने की मची होड़

इसे भी पढ़ें- पलामू में सड़क दुर्घटना, सड़क किनारे खड़े हाइवा को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चालक और व्यापारी की मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल - Road Accident In Palamu

इसे भी पढ़ें- Fish Booty in Dhanbad: धनबाद में लोग बन गए मछली के लुटेरे, जानिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.