धौलपुर. कंचनपुर कस्बे में मंगलवार को तेज रफ्तार में टेंपो बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को देकर सभी घायलों को टेंपो के अंदर से बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शमशाबाद शहर निवासी करीब 15 महिलाओं का समूह टेंपो में सवार होकर बाड़ी इलाके में एक मृत्यु भोज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. बताया जा रहा है कि टेंपो चालक काफी तेज रफ्तार में गाड़ी को ड्राइव कर रहा था. कंचनपुर कस्बे के पास तेज रफ्तार होने की वजह से टेंपो का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलटी खा गया. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई.
हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने टेंपो के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर घटना से स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल महिलाओं को बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन घायल महिला ललिता पत्नी नरेश, बेबी पत्नी प्रेम सिंह, गीता पत्नी भारत सिंह, उर्मिला पत्नी भोजाराम, सोमवती पत्नी छोटे लाल, सुतेहली पत्नी कालीचरण एवं इंदिरा पत्नी प्रेम की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है.
तीन महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार होने की वजह से टेंपो बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हुई हैं. घायल महिलाओं में जिनकी स्थिति नाजुक है, उन्हें जिला स्तर रेफर किया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.