धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक हाईवे किनारे खड़ी बोलेरो गाड़ी में कार ने टक्कर मार दी. सिकर्रा गांव में भैंरों बाबा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में से 62 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 4 श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर कार के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाला और घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. चारों घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया है. पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है.
चारों घायल धौलपुर रेफर : बाड़ी सदर थाने के हेड कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि फोर व्हीलर दो वाहनों में जोरदार भिड़ंत हुई है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके अलावा दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. सभी गंभीर घायलों को बाड़ी चिकित्सालय से चिकित्सकों ने उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर किया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. कुचेरा में कार पलटने से बड़ा हादसा, दादा-पोते की मौत, बहू घायल - Road Accident in Nagaur
इनकी हुई मौत और ये हुए घायल : जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दाऊजी गांव निवासी एक ही परिवार के कुछ लोग कार में सवार होकर शनिवार को सिकर्रा गांव में स्थित भैंरों बाबा के दर्शन करने जा रहे थे. एनएच 11 बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक सड़क किनारे एक बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई थी. कार चालक का संतुलन बिगड़ने की वजह से बोलेरो गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में 62 वर्षीय वैजयंती उर्फ वैजों पत्नी हाकिम किरार की मौत हो गई. वहीं, 45 वर्षीय गीता पत्नी दिनेश, 62 वर्षीय विशंभर, 40 वर्षीय दिनेश और 60 वर्षीय भगवान देवी घायल हो गई.