चित्तौड़गढ़. भदेसर इलाके में सोमवार शाम एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में 13 साल की बालिका की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए. दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला. घायल दंपती को भदेसर हॉस्पिटल से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. पुलिस ने मौके से दोनों ही वाहनों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया. यह दुर्घटना आवरी माता निकुंभ रोड पर गरदाना गांव के पास घटित हुई.
एंबुलेंस कर्मचारी राजेंद्र मेघवाल और शाहरुख खान ने बताया कि सूचना पर तत्काल ही वे लोग मौके पर पहुंच गए थे और घायलों को लेकर भदेसर अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों ही पति-पत्नी की हालत गंभीर है, जिसके कारण उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. सूचना पर भदेसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ही वाहनों को रोड से हटाकर मार्ग को सुचारू करवाया. पुलिस ने कार और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : मिट्टी की दीवार से टकराई बच्चों से भरी वैन, 5 स्कूली छात्र समेत 7 घायल - Road Accident in Behror
पुलिस के अनुसार कहारों की ढाणी गांव का 35 वर्षीय नंदलाल पुत्र लक्ष्मण कहार बाइक से किसी काम से निकुम्भ गया था. वहा से शाम को अपनी पत्नी 32 वर्षीय जमनी बाई और बेटी आरती को लेकर घर लौट रहा था. वहीं, कार चालक भदेसर से निकुंभ की ओर जा रहा था. दोनों के बीच गरदाना गांव के पास आमने सामने की भिड़ंत हो गई. बाइक सवार दंपती बेटी सहित नीचे जा गिरे. आसपास के लोगों ने तीनों को भदेसर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आरती को मृत घोषित कर दिया. दंपती की हालत गंभीर थी, ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया है.