बूंदी. जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी बालाजी मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस ने नैनवा उप जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी.
मृतक शोराज़ के भाई बाबूलाल पुत्र गंगाराम ने बताया कि मेरा भाई कोरमा से बरड़ा के बालाजी की ओर जा रहा था, तभी एक मोटरसाइकिल ने गलत साइड आकर सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. पीछे से आ रहे गांव के अन्य व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : लाखेरी में मेगा हाइवे पर संतरे से भरे ट्रक व बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत - accident between a truck and bike
नैनवा थाने के हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी बालाजी के मोड पर मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर से 35 वर्षीय युवक शोराज पुत्र गंगाराम निवासी बैरवा निवासी कोरमा की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक के भाई बाबूलाल की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बोलेरो चालक युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा - Sawai Madhopur Road Accident