बाड़मेर. जिले में गुरुवार रात्रि को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे में 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीण थाने के हेड कांस्टेबल धन्नाराम ने बताया कि बुधवार रात को सूचना मिली थी कि हरसाणी फांटे के आगे एक होटल के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई है. इस हादसे में नारणाराम पुत्र बाबूराम निवासी कपूरड़ी और रेखा राम पुत्र चीमाराम निवासी जालीपा आगोर की मृत्यु हो गई, जबकि मगाराम पुत्र गोमाराम निवासी चवा और प्रेमाराम पुत्र बाबूराम निवासी कपूरड़ी घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.
पढ़ें. सवारी जीप को पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, 6 घायल
बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिलों पर दो-दो युवक सवार थे. दोनों बाइक पर सवार एक-एक युवक की मौत हो गई है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.