बाड़मेर. जिले में शुक्रवार को बोलेरो गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस बोलेरो वाहन चालक की तलाश में जुटी है. छात्र घर से साइकिल पर सवार होकर कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जा रहा था.
कोचिंग में पढ़ने जा रहा था छात्र : कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह 17 वर्षीय छात्र पंकज घर से साइकिल पर सवार होकर कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में शहर में बालाजी हॉस्पिटल के पास एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे के बाद एक अन्य वाहन को भी गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया और इस बीच वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : जयपुर में दो स्कूल बसों में टक्कर, 12 बच्चों को आई चोट - Road Accident in Jaipur
आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर छात्र के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. कोतवाली थानाधिकारी ने कहा कि बोलेरो गाड़ी की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हुई है. बोलेरो गाड़ी की तलाश की जा रही है. घटना के बाद मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.