ETV Bharat / state

आगे चल रहे ट्रक में घुसी गुजरात जा रही बस, 1 की मौत और 23 घायल - ट्रक से टकराई बस

बाड़मेर के कुर्जा फांटा के पास एक निजी ट्रैवलर्स की बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे एक बड़े ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हो गए.

Road Accident In Barmer
आगे चल रहे ट्रक में घुसी गुजरात जा रही निजी बस
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 9:52 AM IST

आगे चल रहे ट्रक में घुसी गुजरात जा रही निजी बस

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार की रात सवारियों से भरी हुई एक निजी बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस की ट्रक से टक्कर होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों को आनंद-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर घायल बस चालक को जोधपुर रेफर किया गया है.

दरअसल, बाड़मेर से शुक्रवार रात्रि को करीब 11 बजे निजी ट्रैवलर्स की बस गुजरात के लिए रवाना हुई थी. बाड़मेर से करीब 15 किलोमीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फटा के पास बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे एक बड़े ट्रक को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, टक्कर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौके पर मौत, एक हालत गंभीर

"बाड़मेर ट्रैवलर्स की बस बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही थी. कुर्जा फांटा के पास बस आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक के पीछे घुस गई. इलाज के दौरान टहलाराम (57) निवासी महावीर नगर बाड़मेर की मौत हो गई है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है." - बाड़मेर वृत्ताधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित

आगे चल रहे ट्रक में घुसी गुजरात जा रही निजी बस

बाड़मेर. जिले में शुक्रवार की रात सवारियों से भरी हुई एक निजी बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस की ट्रक से टक्कर होने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों को आनंद-फानन में बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर घायल बस चालक को जोधपुर रेफर किया गया है.

दरअसल, बाड़मेर से शुक्रवार रात्रि को करीब 11 बजे निजी ट्रैवलर्स की बस गुजरात के लिए रवाना हुई थी. बाड़मेर से करीब 15 किलोमीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फटा के पास बस ने आगे चल रहे कोयले से भरे एक बड़े ट्रक को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, टक्कर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई. आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया. इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, चालक की मौके पर मौत, एक हालत गंभीर

"बाड़मेर ट्रैवलर्स की बस बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रही थी. कुर्जा फांटा के पास बस आगे चल रहे कोयले से भरे ट्रक के पीछे घुस गई. इलाज के दौरान टहलाराम (57) निवासी महावीर नगर बाड़मेर की मौत हो गई है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है." - बाड़मेर वृत्ताधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.