बरेली: बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके चलते बाइक सवार पत्नी और 2 साल की मासूम बेटी के साथ नहर में जा गिरे. इस दौरान मासूम की मौत हो गई जबकि मां का अभी तक पता नहीं लगा है. बाइक चला रहे पिता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अंधेरा होने के चलते लापता महिला की तलाश में पहुंची रेस्क्यू टीम भी उसकी तलाश नहीं कर पाई. फिलहाल, मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव गंगोरा का रहने वाला 38 वर्षीय मिसरियार खान 2 साल की बेटी नूर फातिमा और 25 वर्षीय पत्नी फुलसुम के साथ दवा लेने के लिए बाइक से सोमवार देर शाम जा रहा था. बताया जा रहा है, कि बाइक सवार अपनी पत्नी और बेटी को लेकर जैसे ही फीटोरिया गांव के पास नहर किनारे चल रहा था, कि तभी किसी अज्ञात गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार पति पत्नी और दो साल की मासूम बेटी नहर के पानी में जा गिरे. नहर के पानी में गिरने के चलते बाइक चला रहा मिसरियार खा तो सुरक्षित बच गया. लेकिन, उनकी 2 साल की बेटी नूर फातिमा की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि, पत्नी फूलसुम लापता है.
इसे भी पढ़े-बहराइच में तेज रफ्तार बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक गंभीर - Accident In Bahraich
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची भुता थाने की पुलिस ने नहर के पानी में गिरी फुलसुम को तलाश करने का काफी प्रयास किया. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं लगा. इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. लेकिन, अंधेरे के चलते रेस्क्यू नहीं हो सका. अब टीम मंगलवार सुबह फिर से लापता महिला की पानी में तलाश करेगी.
क्षेत्राधिकार फरीदपुर गौरव सिंह ने बताया, कि एक युवक अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी के साथ बाइक से नहर किनारे किनारे जा रहा था, कि तभी किसी अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसके कारण तीनों नहर के पानी में जा गिरे. बाइक चला रहा युवक सुरक्षित है, जबकि दो साल की बेटी की पानी में डूबने से मौत हो गयी. युवक की पत्नी अभी भी लापता है. मृतक मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. सुबह रेस्क्यू टीम के द्वारा फिर से लापता महिला की तलाश की जाएगी.