बरेली: जिले के आंवला थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में में चाचा-भतीजे सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक घायल हो गया. इलाज में लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के दल्लूपुरा खुर्द गांव के रहने वाला आकाश (22) रविवार की देर शाम अपने छोटे भाई आशीष और अपने 4 साल के भतीजे लक्ष्य के साथ एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी आंवला थाना क्षेत्र के मऊ गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने आकाश की बाइक में टक्कर मार दी. तेज रफ्तार की टक्कर से बाइक सवार आशीष और भतीजा लक्ष्य की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक चला रहा आकाश घायल हो गया.
इसके अलावा बाइक से पास में चल रहे एक अन्य हुकुम सिंह भी हादसे का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें, तुरंत इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर आंवला थाने की पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया.
क्षेत्राधिकार वाला निलेश सिंह ने बताया, कि बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-सुल्तानपुर में तेज रफ्तार वाहन पलटा, 2 लोगों की मौत और 12 अन्य घायल - Road Accident In Sultanpur