ETV Bharat / state

गाय को बचाने के चक्कर में 2 बसें टकराई , हादसे में 2 की मौत.. 7 घायल - Road Accident in Baran

गाय को बचाने के चक्कर में बारां के एनएच 27 पर दो बसें आपस में टकरा गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने थोड़ी देर के लिए हाईवे को बंद कराया, जिसके बाद क्रेन की सहायता से दोनों बसों को हटाया गया.

ROAD ACCIDENT IN BARAN
बारां के आमापुरा में सड़क हादसा (PHOTO : ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 2:01 PM IST

बारां. एनएच 27 पर झालावाड़ रोड ब्रिज के पर गाय को बचाने के चक्कर में 2 बसें आपस में टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस क्रेन की सहायता से बसों को रास्ते से हटाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया. पुलिस ने थोड़ी देर के लिए हाईवे को बंद कराया, जिसके बाद क्रेन की सहायता से दोनों बसों को हटाया गया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बसें अनुराधा ट्रेवल्स की थी. एक बस नाहरगढ़ से बारां आ रही थी तो वहीं दूसरी बस छबड़ा से बारां आ रही थी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दोनो बसें आगे-पीछे चल रही थी. ड्राइवर एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक से एक गाय आ जाने से आगे वाली बस ने ब्रेक लगाए, जिससे पीछे वाली बस बेकाबू होकर टकरा गई. इसके बाद आगे वाली बस पुलिया से टकराकर पलट गई.

इसे भी पढ़ें : ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, हादसे में महिला-बच्चे सहित चार घायल

सूचना पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व एसपी राजकुमार चौधरी भी घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया की हमने कल ही एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि या तो हाईवे से अवारा पशुओं को हटाए या फिर हाईवे पर बैठे रहने वाले गोवंश पर रेडियम के रिफ्लेक्टर लगवाएं.

बारां. एनएच 27 पर झालावाड़ रोड ब्रिज के पर गाय को बचाने के चक्कर में 2 बसें आपस में टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस क्रेन की सहायता से बसों को रास्ते से हटाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया. पुलिस ने थोड़ी देर के लिए हाईवे को बंद कराया, जिसके बाद क्रेन की सहायता से दोनों बसों को हटाया गया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बसें अनुराधा ट्रेवल्स की थी. एक बस नाहरगढ़ से बारां आ रही थी तो वहीं दूसरी बस छबड़ा से बारां आ रही थी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दोनो बसें आगे-पीछे चल रही थी. ड्राइवर एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक से एक गाय आ जाने से आगे वाली बस ने ब्रेक लगाए, जिससे पीछे वाली बस बेकाबू होकर टकरा गई. इसके बाद आगे वाली बस पुलिया से टकराकर पलट गई.

इसे भी पढ़ें : ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, हादसे में महिला-बच्चे सहित चार घायल

सूचना पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व एसपी राजकुमार चौधरी भी घटना स्थल का जायजा लिया. एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया की हमने कल ही एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि या तो हाईवे से अवारा पशुओं को हटाए या फिर हाईवे पर बैठे रहने वाले गोवंश पर रेडियम के रिफ्लेक्टर लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.