बांसवाड़ा. शहर से प्रमोशन की पार्टी करने गए 5 युवकों की कार कलिंजरा बागीदौरा रोड पर वनेलापाड़ा गांव के पास पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार घटना रात 12 से 3 बजे के बीच बताई जा रही है.
डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि किसी निजी कंपनी से जुड़ा पूरा स्टाफ 2 गाड़ियों में सवार था. इनमें एक युवक कुलदीप का प्रमोशन हुआ था, इस कारण कलिंजरा-बागीदौरा रोड पर एक नई बड़ी होटल में पार्टी करने गए थे. एक्सीडेंट होने वाली गाड़ी कुलदीप कंसारा की ही थी. दो गाड़ियों में सवार होकर स्टाफ वापस लौट रहा था. जब पीछे वाली गाड़ी काफी देर तक दिखाई नहीं दी तो पहली वाली गाड़ी वापस उनकी तलाश करने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां पांचों को सड़क हादसे के बाद लहूलुहान हालत में देखा गया. इसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बांसवाड़ा में अनियंत्रित कार पलटी, बारात में जा रहे 2 युवकों की मौत - ACCIDENT IN BANSWARA
परिजन और पुलिस का अलग-अलग कथन : मृतक कुलदीप के चाचा ने बताया कि कुलदीप फाइनेंस में नौकरी करता था. कुछ दिन पहले ही उसका प्रमोशन हुआ है. उसकी 10 साल की एक बेटी भी है. उन्होंने बताया कि तीनों किसी समारोह से वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. इस बीच पुलिस का कहना है कि तीनों पार्टी करके वापस लौट रहे थे.
कलिंजरा थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली थी कि कलिंजरा-बागीदौरा रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है. मौके पर पहुंचने बाद पता चला कि बांसवाड़ा के अब्दुला पीर रोड निवासी 25 वर्षीय शायन खान पुत्र युसुफ उर्फ मुन्ना खान डीलक्स वाले, सदर थाना क्षेत्र के टांडी मउड़ी निवासी 25 वर्षीय अंजेश मईड़ा पुत्र रकमचंद मईड़ा और राती तलाई निवासी कुलदीप कंसारा पुत्र मुकेश कंसारा उम्र 35 की मौत हो गई. घायलों में 24 वर्षीय मोईन कुरैसी व 32 वर्षीय आयुष पांडे निवासी रतलाम को बागीदौरा से एमजी बांसवाड़ा के लिए रेफर कर दिया गया था.