बालोतरा : राजस्थान के बालोतरा जिले में धनतेरस के दिन एक दुखद सड़क हादसा सामने आया है. मंगलवार को दो बसों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
दो बसों में भिड़ंत हुई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. : अचलाराम, एएसआई, पचपदरा थाना
मंगलवार सुबह बालोतरा जिले के पचपदरा थाना इलाके में कुड़ी गांव के पास जोधपुर रोड पर दो बसों में जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. आसपास के लोगों और वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को देखकर आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर साइड में करवाया कर यातयात सुचारू करवाया.
इसे भी पढ़ें. Rajasthan: कार और पिकअप की जबरदस्त टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत