झज्जर: मांडौठी गांव बहादुरगढ़ में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत की खबर है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल छात्र का इलाज झज्जर के संजीवनी अस्पताल में चल रहा है. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. वहीं हादसे के बाद से पिकअप चालक पिकअप समेत फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पिकअप के साथ टकराई छात्रों की बाइक: बताया जा रहा है कि जसौर खेड़ी से मांडौठी आने वाले रास्ते पर बाइक पिकअप से जा टकराई. बाइक पर चार छात्र सवार थे. जिनमें से तीन की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मांडौठी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 11वीं और 12वीं के छात्र थे. मृतक अजीत और सुजीत दोनों भाई हैं. जबकि दो अन्य की पहचान कपिल और मोहित के रूप में हुई है.
मरने वालों में दो सगे भाई: मृतक अजीत और सुजीत मूलरूप से बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कई सालों से वो अपने माता पिता के साथ गांव मांडौठी में ही रह रहे थे. हादसे के दिन मृतक के माता पिता बिहार किसी कार्यक्रम में गए हुए थे. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अजीत का जन्मदिन था. अजीत ने अपने भाई सुजीत, दोस्त कपिल और मोहित के साथ जन्मदिन भी मनाया था. ये चारों छात्र बाइक पर सवार होकर कहां जा रहे थे. इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है.
पिकअप चालक के खिलाफ FIR: इस मामले में डीएसपी शमशेर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जसौर खेड़ी से मांडौठी आने वाले रास्ते पर बाइक और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हुई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. वहीं घायल का इलाज जारी है. जल्द की पिकअप चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कर्मचारी की मौत