अलवर: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के 4 लोग सड़क हादसे में घायल हो गए. जबकि इस घटना में एक बच्चा समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों को अलवर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ.
बड़ौदामेव थाना के हेड कांस्टेबल बंसीराम ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई घटना में गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया, जहां सभी गंभीर घायलों का उपचार जारी था. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, दोपहर बाद घटना में गंभीर घायल बालक विभान (2 वर्ष) की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसका पंचनामा तैयार करवाया जा रहा है. घायलों के परिजन धान सिंह ने बताया कि इस घटना में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत सीरियस है. धान सिंह ने बताया कि सभी घायलों को रेफर करवाकर सोनीपत लेकर जा रहे हैं.
वहीं, बड़ौदामेव सीएचसी के डॉ. भागचंद मीणा ने बताया कि सुबह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चे, एक पुरुष व महिला गंभीर घायल थे व मौके पर इसी परिवार के एक महिला व पुरुष की मौत ही गई थी, जिनके शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
घायलों को जिला अस्पताल लाने वाले 108 एंबुलेंसकर्मी सचिन ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा होने की सूचना मिली. इस सूचना पर एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए बड़ोदामेव के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया व मौके पर दो लोगों की मौत हुई, जिनके शव बड़ौदामेव के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि यह परिवार बुलंदशहर का रहने वाला है, जो कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग से सोनीपत से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान चालक को नींद की झपकी आ गई और कार पलट गई. घटना के दौरान कार में तीन बच्चे दिव्यांशी, रुद्राक्ष व विवान, चार पुरुष व महिलाएं राजकुमार, पूजा, कमल व अनुष्का मौजूद थे.
पढ़ें : जयपुर में कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भीषण था सड़क हादसा : सचिन ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि पुलिया पर हुए एक्सीडेंट के बाद गाड़ी पुल से नीचे गिर गई. देखने पर प्रतीत होता है कि घटना भीषण थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का भी यही कहना है कि घटना वाहन चालक को नींद की झपकी आने से हुई. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की शुरुआत से लगातार एक्सप्रेस चर्चाओं में रहा है. यहां पहले भी कई बड़ी दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कई लोग जान गंवा चुके हैं.