ETV Bharat / state

अलवर : पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार - Road accident in Alwar - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना ओवरब्रिज के पास की है. घटना के बाद पिकअप चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया.

ROAD ACCIDENT IN ALWAR
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत (ETV bharat ALWAR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 3:53 PM IST

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत (ETV bharat ALWAR)

अलवर : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को एक सब्जी की पिकअप ने पीछे से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. मौके का फायदा उठाकर पिकअप चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल लाया गया. जयपुर रेफर करने के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.

मृतक के गांव के सरपंच प्रतिनिधि अंसफ खान ने बताया कि मृतक महमुदीन खान पुत्र सम्मन खान (45) साहोडी का रहने वाला था. मृतक गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने गांव से सिलीसेढ़ तिराहे की तरफ निजी काम के लिए जा रहा था, इस दौरान ओवरब्रिज के पास तेजी से आ रही एक बैंगन से भरी पिकअप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें : वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा जा रहा था गड्ढा, मिट्टी ढहने से हादसा, मजदूर की मौत - Laborer Died In Jaipur

उन्होने बताया कि मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया. हालांकि, पिकअप के नंबर नोट कर लिए गए हैं. परिजन युवक को घायल अवस्था में अलवर के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां से युवक की स्थिति में सुधार न होने की वजह से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते युवक को जयपुर रेफर किया गया. जयपुर जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. देर रात होने के चलते मृतक के शव को अलवर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और मोर्चरी में रखवाया. अकबरपुर थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. ओम प्रकाश ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप के नंबर पुलिस को दिए हैं. पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है. जल्द ही पिकअप चालक को हिरासत में लिया जाएगा.

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत (ETV bharat ALWAR)

अलवर : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को एक सब्जी की पिकअप ने पीछे से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. मौके का फायदा उठाकर पिकअप चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल लाया गया. जयपुर रेफर करने के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया.

मृतक के गांव के सरपंच प्रतिनिधि अंसफ खान ने बताया कि मृतक महमुदीन खान पुत्र सम्मन खान (45) साहोडी का रहने वाला था. मृतक गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने गांव से सिलीसेढ़ तिराहे की तरफ निजी काम के लिए जा रहा था, इस दौरान ओवरब्रिज के पास तेजी से आ रही एक बैंगन से भरी पिकअप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के दौरान वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.

इसे भी पढ़ें : वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदा जा रहा था गड्ढा, मिट्टी ढहने से हादसा, मजदूर की मौत - Laborer Died In Jaipur

उन्होने बताया कि मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया. हालांकि, पिकअप के नंबर नोट कर लिए गए हैं. परिजन युवक को घायल अवस्था में अलवर के जिला अस्पताल लेकर आए, जहां से युवक की स्थिति में सुधार न होने की वजह से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत के चलते युवक को जयपुर रेफर किया गया. जयपुर जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. देर रात होने के चलते मृतक के शव को अलवर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और मोर्चरी में रखवाया. अकबरपुर थाने के उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. ओम प्रकाश ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप के नंबर पुलिस को दिए हैं. पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है. जल्द ही पिकअप चालक को हिरासत में लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.