अलीगढ़: जिले में बारातियों से भरी प्राइवेट बस एक अन्य बस से भिड़ गई. इस हादसे में एक बाराती की मौत हो गई. तो वहीं, दस लोग घायल हो गये. घटना थाना मडराक के राजा भट्ट शाहपुर इलाके की है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आगरा रोड पर मडराक टोल प्लाजा से कुछ दूर शुक्रवार की शाम बारतियों से भरी एक बस सामने से आ रही सोलंकी ट्रैवल की प्राइवेट बस से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार एक बाराती हरपाल (50) की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बारातियों के बस में अफरा-तफरी मच गई. यात्री अपने परिजनों को तलाशने लगे. एक घायल व्यक्ति ने बताया कि बस खंदौली से दादों वापस जा रही थी. सामने से आ रही बस के टकराने पर अचानक धमाका हुआ. जैसे की कोई टायर फट गया हो.
इसे भी पढ़े-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शादाब और मुस्कान की शादी के आयोजन में बारातियों से भरी बस खंदौली गई थी. बस अलीगढ़ वापस लौट रही थी, तभी हादसा हो गया.
थाना इगलास के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर केजी सिंह ने बताया कि हाथरस - अलीगढ़ मार्ग पर दो बसों के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंच कर जन सहयोग के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. घायलों की स्थिति सामान्य है. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. दोनों बसों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-कौशांबी में दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल