कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. अभी एक दिन पहले ही सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी. यह हादसा अभी तक लोगों के जहन से उतरा भी नहीं था कि एक और हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई.
दुर्गावती थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खमीदौरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डंपर चालक और उसके भांजे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भएज दिया.
मृतक की हुई पहचान: मृत चालक की पहचान यूपी के मिर्जापुर जिले के अगलाहाड़ थाना क्षेत्र के सब्बा बठौरा गांव निवासी राजेंद्र के पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई है. जबकि भांजा उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के चकिया थाना क्षेत्र का निवासी राजकिशोर का पुत्र पवन कुमार है.
ट्रेलर ने डंपर में मारी टक्कर: वहीं, भभुआ सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि चालक अपने डंपर पर मीरजापुर अहरौरा से गिट्टी लोड कर बिहार की तरफ आ रहा था. उसके साथ उसका भांजा भी घूमने के लिए गया हुआ था. इस दौरान जैसे ही चालक खमीदौरा मोड़ पर धनेच्छा होटल के पास डंपर लगाकर खाने के लिए उतरा, तभी एक ट्रेलर ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी. जहां घटना स्थल पर ही डंपर चालक मामा और भांजा की दर्दानक मौत हो गई.
सरकारी मुआवजे की मांग: बाद में सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एनएच आई की टीम द्वारा काफी मसक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उनके आधार कार्ड एवं जरूरी कागजात पाकर परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस ने पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया. मृतक के परिजन सरकारी मुआवजे की मांग कर रहे है.
इसे भी पढ़े- कैमूर में तेज रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रैक्टर ने दो बाइक सवार को रौंदा - Kaimur Road Accident