ETV Bharat / state

घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली HRTC BUS की अचानक हुई ब्रेक फेल, बस में बैठी सवारियां... - ghumarwin amritsar hrtc bus

Hrtc bus accident in hamirpur, road accident ghumarwin amritsar hrtc bus: HRTC डिपो बिलासपुर की घुमारवीं से अमृतसर रूट वाली बस हमीरपुर जिले के अग्घार क्षेत्र में जैसे ही पहुंची उसकी ब्रेक फेल हो गई. जिसके बाद ड्राइवर ने बस को सुरक्षा दीवार से लगाकर रोक लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Hrtc bus accident in hamirpur
दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी की बस
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 5:55 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन डिपो बिलासपुर की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अग्घार क्षेत्र में पहुंचते ही बस की ब्रेक फेल हो गई जिस कारण बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार के साथ टकराया गया. हालांकि यहां काफी उतराई है, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षा दीवार से लगाकर रोक लिया. हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियां काफी डर गई थी और हर कोई चिल्ला रहा था.

Hrtc bus accident in hamirpur
दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी की बस

क्या कहना है ड्राइवर का: वहीं, बस ड्राइवर विधि चंद ने बताया कि यह बस घुमारवीं से अमृतसर जैसे ही बस अग्घार स्टेशन पर पहुंची तो ब्रेक नहीं लग रही थी. इसके बाद बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकराया अन्यथा यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में सुरक्षा दीवार डैमेज हो गई और बस को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

Hrtc bus accident in hamirpur
दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी की बस

घुमारवीं से अमृतसर है बस का रूट: जानकारी के मुताबिक बिलासपुर डिपो की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस रोजाना की तरह अपने निर्धारित रूप पर गुरुवार के दिन भी निकाली. बस में सवारियां बैठी हुई थी और अग्घार से कुछ दूरी पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई. यहां पर उतराई होने के चलते बस को रोक पाना इतना आसान नहीं था. इसी के चलते ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकरा दिया. इस दौरान सवारियां जरूर डर गई, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- Manali Private Bus Accident: गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ब्यास नदी में गिरी प्राइवेट बस

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन डिपो बिलासपुर की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अग्घार क्षेत्र में पहुंचते ही बस की ब्रेक फेल हो गई जिस कारण बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार के साथ टकराया गया. हालांकि यहां काफी उतराई है, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षा दीवार से लगाकर रोक लिया. हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियां काफी डर गई थी और हर कोई चिल्ला रहा था.

Hrtc bus accident in hamirpur
दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी की बस

क्या कहना है ड्राइवर का: वहीं, बस ड्राइवर विधि चंद ने बताया कि यह बस घुमारवीं से अमृतसर जैसे ही बस अग्घार स्टेशन पर पहुंची तो ब्रेक नहीं लग रही थी. इसके बाद बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकराया अन्यथा यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में सुरक्षा दीवार डैमेज हो गई और बस को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

Hrtc bus accident in hamirpur
दुर्घटनाग्रस्त एचआरटीसी की बस

घुमारवीं से अमृतसर है बस का रूट: जानकारी के मुताबिक बिलासपुर डिपो की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस रोजाना की तरह अपने निर्धारित रूप पर गुरुवार के दिन भी निकाली. बस में सवारियां बैठी हुई थी और अग्घार से कुछ दूरी पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई. यहां पर उतराई होने के चलते बस को रोक पाना इतना आसान नहीं था. इसी के चलते ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकरा दिया. इस दौरान सवारियां जरूर डर गई, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- Manali Private Bus Accident: गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ब्यास नदी में गिरी प्राइवेट बस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.