हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन डिपो बिलासपुर की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अग्घार क्षेत्र में पहुंचते ही बस की ब्रेक फेल हो गई जिस कारण बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार के साथ टकराया गया. हालांकि यहां काफी उतराई है, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सुरक्षा दीवार से लगाकर रोक लिया. हादसे के दौरान बस में बैठी सवारियां काफी डर गई थी और हर कोई चिल्ला रहा था.
क्या कहना है ड्राइवर का: वहीं, बस ड्राइवर विधि चंद ने बताया कि यह बस घुमारवीं से अमृतसर जैसे ही बस अग्घार स्टेशन पर पहुंची तो ब्रेक नहीं लग रही थी. इसके बाद बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकराया अन्यथा यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में सुरक्षा दीवार डैमेज हो गई और बस को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.
घुमारवीं से अमृतसर है बस का रूट: जानकारी के मुताबिक बिलासपुर डिपो की घुमारवीं से अमृतसर जाने वाली बस रोजाना की तरह अपने निर्धारित रूप पर गुरुवार के दिन भी निकाली. बस में सवारियां बैठी हुई थी और अग्घार से कुछ दूरी पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई. यहां पर उतराई होने के चलते बस को रोक पाना इतना आसान नहीं था. इसी के चलते ड्राइवर ने सूझ बूझ दिखाते हुए बस को डिस्पेंसरी की सुरक्षा दीवार से टकरा दिया. इस दौरान सवारियां जरूर डर गई, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें- Manali Private Bus Accident: गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ब्यास नदी में गिरी प्राइवेट बस