फरीदाबाद/अंबाला/ नूंह: भीषण गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लू के थपेड़ों ने जहां आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. तो वहीं, कई लोगों को मजबूरन सफर करना पड़ रहा है. इस भयंकर गर्मी के चलते हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को अब थोड़ी सी राहत मिल रही है. दरअसल, हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों के लिए एक अच्छा फैसला लिया है. जिसके चलते बस में सफर करने वाले यात्रियों को ठंडे पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
रोडवेज बसों में पानी की सुविधा: फरीदाबाद हरियाणा रोडवेज विभाग के जीएम लेखराज ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने उच्च अधिकारियों की ओर से प्रदेश के सभी महा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि राज्य परिवहन, हरियाणा की सभी बसों यानी में ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए. ताकि यात्रियों को पानी की कमी का सामना न करना पड़े. जिसके चलते 90 पानी के कैंपर बस में रखवा दिए गए हैं. हालांकि प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुई हल्की बारिश से गर्मी से जरुर थोड़ी राहत मिली है.
यात्रियों को नहीं होगी पानी की दिक्कत: वहीं, अंबाला की बात की जाए तो यहां हरियाणा के राज्यमंत्री असीम गोयल ने बढ़ती गर्मी के कारण हरियाणा राज्य परिवहन की सभी बसों में यात्रियों के लिए पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. ताकि यात्रियों को पानी के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़े. निर्देशों में कहा गया है कि चिलचिलाती गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. यात्रियों को बसों में सफर करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इसलिए पीने के पानी की पूरी व्यवस्था बसों में की जाए.
नूंह में रोडवेज बसों में ठंडे पानी की पूरी व्यवस्था: वहीं, नूंह की बात करें तो बस अड्डा से चलने वाली रोडवेज की तकरीबन सभी 62 बसों में भी यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है. नूंह से चलने वाली बसों में करीब 20 लीटर कैंपर रखा गया है. हालांकि 49 डिग्री पर पहुंचे तापमान में अब हल्की बारिश के बाद कुछ राहत मिली है. वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले दिनों काफी लंबे समय तक प्रदेश में लोगों को तापमान ज्यादा होने की वजह से बिजली पानी के बिना काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हालांकि फिलहाल की स्थिति की बात की जाए तो अभी हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत जरूर मिली है.
ये भी पढ़ें: प्रचंड गर्मी का प्रहार...हरियाणा के फरीदाबाद में 6 लोगों की गई जान - Death in Heatwave