मोतिहारीः राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को अपने सातवें चरण के बिहार यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से की.उन्होंने 2005 के पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार यात्रा के माध्यम से हम पार्टी के मजबूती की बात कर रहे हैं. चुनाव में लोग जात की ओर देखने लगते हैं. जात की ओर देखिएगा तो सब गड़बड़ हो जाएगा.
सरकार बहुत अच्छ काम कर रही है: उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए से बेहतर सरकार हो नहीं सकती है. सरकार बहुत अच्छ काम कर रही है. इसलिए अगले साल होने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. ये काम करने वाले लोग है. पीएम हों या सीएम हों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. रालोमो की भी एनडीए में हिस्सेदारी है. इसलिए आप मुझे ताकत दीजिए. जितना आप मुझे ताकत देंगे उतनी ताकत एनडीए को मिलेगी.
"2005 के पहले वाले लोग लौट कर आ गए तो बिहार फिर दुर्दशा का शिकार होगा. एक अणे मार्ग में बैठकर फिरौती की रकम तय की जाती थी. वह दिन बिहार में नहीं आना चाहिए. अगर फिर से वह दिन बिहार में आ गया तो बिहार फिर से कितना पीछे चला जाएगा." - उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष,रोलोमो
मोतिहारी में उपेंद्र कुशवाहा का भव्य स्वागत: कार्यक्रम का उद्घाटन रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ से अपने नेता का सम्मान किया. इस मौके पर राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता के अलावा जिला स्तरीय नेता भी उपस्थित रहे.उन्होंने भीमराव बाबा साहेब भीमराव आंबेडर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हे नमन किया.
ये भी पढ़ें
'कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए लालू यादव कहते हैं कि चुनाव जीतेंगे': उपेंद्र कुशवाहा