पटना: एनडीए में चिराग पासवान को तवज्जो मिलने और सीट बंटवारे के तहत एक भी सीट नहीं मिलने की खबरों के बीच आरएलजेपी की नाराजगी की खबरें आ रही है. इसको लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने सभी सांसदों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं, जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला हो सकता है. हालांकि मीटिंग से ठीक पहले पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
'पीएम मोदी पर हमें भरोसा': समस्तीपुर से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया है कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया है, जिसमें आरएलजेपी के एनडीए से अलग होने की बात कही जा रही थी.
"हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है."- प्रिंस राज, आरएलजेपी सांसद, समस्तीपुर
क्या है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?: बिहार एनडीए में सीट बंटवारे का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बुधवार को जेपी नड्डा और चिराग पासवान की मुलाकात के बाद सूत्रों से जो जानकारी सामने आई, उसके मुताबिक बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 5 सीट मिलेंगी, जबकि उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी को एक-एक सीट मिल सकती है.
पारस को नहीं मिलेगी एक भी सीट!: सूत्रों के मुताबिक पशुपति पारस की आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी. हालांकि खबर है कि बीजेपी ने उनके सामने राज्यपाल बनने या राज्यसभा जाने का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावे प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाने का आश्वासन मिला है.
ये भी पढ़ें:
पशुपति पारस NDA से नाराज! दिल्ली में सांसदों के साथ बैठक के बाद गठबंधन पर ले सकते हैं बड़ा फैसला
'NDA में सीट फाइनल', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान
RLJP ने की चिराग पासवान को NDA से बाहर निकालने की मांग, कहा- 'गठबंधन धर्म की उड़ा रहे धज्जियां'