मुजफ्फरनगर: पश्चिम उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं ने क्षेत्र में अपने दौरे बढ़ा दिए हैं. उसी कड़ी में बुधवार को मुजफ्फरनगर के गांव बेलड़ा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी वोटरों को लुभाने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में जनसभाएं कीं.
जयंत चौधरी बोले कि यह मजबूत गांव है. इसमें लगभग 4800 वोट हैं और आसपास के गांव के लोग भी यहां आए हैं और बहुत उम्मीद है यह लोकल का बहुत मजबूत क्षेत्र रहा है. किसानों की परेशानी के सवाल पर जयंत चौधरी बोले कि मीरापुर में तीन मिले हैं. यहां कोई भी पेमेंट की समस्या नहीं है. मैंने क्षेत्र का पूरा जायजा लिया है. हर एक किसान को पूरा पैसा मिल चुका है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के त्योहार में जितने अधिक वोट डालेंगे उतना ही अधिक लोकतंत्र मजबूत होगा. लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होगी और लोगों को भी पूरा मौका मिलना चाहिए. उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर बोले, गांव देहात का इतना बड़ा त्योहार गंगा स्नान है और अखिलेश जी इसका अपमान कर रहे हैं. तो जब वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश आएंगे तो उनको इस बात का जवाब भी देना पड़ेगा.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटोगे तो बंटोगे वाले सवाल पर वह ज्यादा कुछ नहीं बोले. उन्होंने अखिलेश यादव के PDA का फुल फॉर्म कुछ इस तरह बताया कि पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा, अब गैरों का क्या करोगे जब गेल के साथ है आपके और मिथलेश पाल आपके साथ रही और चौथी बार रालोद के हैंडपंप के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगी. यह मेरी उम्मीदवार नहीं है. यह चौधरी अजीत सिंह की बनाई हुई हैं, इनको मायूस मत करना.
ये भी पढ़ेंः बंदी के कगार पर गोरखपुर का पराग डेयरी प्लांट; 18 महीने से नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन