ETV Bharat / state

RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी; बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग - Jayant Chaudhary Letter to CM Yogi - JAYANT CHAUDHARY LETTER TO CM YOGI

आरएलडी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए पत्र में लिखा है कि अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है. उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए जाने की आवश्यकता है.

Etv Bharat
RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 3:06 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का उल्लेख किया है. ब्रज क्षेत्र के किसानों को राहत देने का अनुरोध किया है. ब्रज क्षेत्र के गांवों में सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग भी पत्र में शामिल है. बाढ़ पीड़ित किसानों को लाभ देने, फसल बीमा योजना और मुआवजे का लाभ देने की अपील की है.

आरएलडी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों मैंने उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय कई गांव का भ्रमण किया. यह देखने में आया है कि इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है. उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए जाने की आवश्यकता है.

जयंत चौधरी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र के प्रभावित गांवों का भी प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र सर्वे करवाकर वहां के बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी लाभ दिलाने की कृपा करें. जिससे नुकसान से मायूस हुए किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ सके.

ये भी पढ़ेंः जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी...पर योगी का फरमान; खान-पान में गंदी चीजें मिलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. पत्र में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का उल्लेख किया है. ब्रज क्षेत्र के किसानों को राहत देने का अनुरोध किया है. ब्रज क्षेत्र के गांवों में सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग भी पत्र में शामिल है. बाढ़ पीड़ित किसानों को लाभ देने, फसल बीमा योजना और मुआवजे का लाभ देने की अपील की है.

आरएलडी अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों मैंने उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र के दौरे के समय कई गांव का भ्रमण किया. यह देखने में आया है कि इस क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों का अत्यधिक नुकसान हुआ है. उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए जाने की आवश्यकता है.

जयंत चौधरी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ ब्रज क्षेत्र के प्रभावित गांवों का भी प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र सर्वे करवाकर वहां के बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ के साथ-साथ उपयुक्त मुआवजे का भी लाभ दिलाने की कृपा करें. जिससे नुकसान से मायूस हुए किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ सके.

ये भी पढ़ेंः जूस में पेशाब, थूक वाली रोटी...पर योगी का फरमान; खान-पान में गंदी चीजें मिलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.