पटना: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में मतदान प्रतिशत इतना कम नहीं होना चाहिए था, लेकिन फिर भी जीत एनडीए गठबंधन की ही होगी. बिहार की जनता राजद से त्रस्त है, इसलिए वह प्रधानमंत्री मोदी को फिर से जिताना चाहते हैं. एनडीए के उम्मीदवार 40 में से 40 सीट निश्चित तौर पर जीतेंगे.
लोगों से की वोट करने की अपील: आरके सिंह ने लोगों से अपील की कि लोग मतदान केंद्र पर जाएं और वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि लोग सीधे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. कोई कुछ भी दावा कर ले, लेकिन इससे फायदा नहीं है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के नेताओं द्वारा किए जा रहे जीत के दावों पर कहा कि पिछले बार क्या हुआ था, शायद वह भूल गए हैं, जनता राजद का साथ कभी नहीं देगी.
काराकाट सीट पर कुशवाहा की जीत का दावा: काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. निश्चित तौर पर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा की जीत होगी.
"उपेंद्र कुशवाहा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है निश्चित तौर पर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा की जीत होगी चाहे कोई भी मैदान में आ जाए कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी."- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री
बिहार में वोटिंग प्रतिशत में आई कमी: बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हुए, जिसमें सबसे कम वोटिंग बिहार की 4 सीटों पर हुई. इसका औसत आंकड़ा 48.24 प्रतिशत है. कम मतदान होने से दोनों दलों की टेंशन बढ़ गई है. वहीं दोनों दलों की ओर से खूब बयानबाजी की जारही है.