ETV Bharat / state

'कम मतदान प्रतिशत का NDA पर नहीं होगा असर, आरके सिंह का दावा- सभी सीटों पर होगी जीत - Voting In 4 Seats Of Bihar

Voting In 4 Seats Of Bihar: बिहार में प्रथम चरण के लिए मतदान खत्म होने के बाद पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि जनता पीएम को ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 1:47 PM IST

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में मतदान प्रतिशत इतना कम नहीं होना चाहिए था, लेकिन फिर भी जीत एनडीए गठबंधन की ही होगी. बिहार की जनता राजद से त्रस्त है, इसलिए वह प्रधानमंत्री मोदी को फिर से जिताना चाहते हैं. एनडीए के उम्मीदवार 40 में से 40 सीट निश्चित तौर पर जीतेंगे.

लोगों से की वोट करने की अपील: आरके सिंह ने लोगों से अपील की कि लोग मतदान केंद्र पर जाएं और वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि लोग सीधे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. कोई कुछ भी दावा कर ले, लेकिन इससे फायदा नहीं है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के नेताओं द्वारा किए जा रहे जीत के दावों पर कहा कि पिछले बार क्या हुआ था, शायद वह भूल गए हैं, जनता राजद का साथ कभी नहीं देगी.

ETV Bharat gfx
ETV Bharat gfx

काराकाट सीट पर कुशवाहा की जीत का दावा: काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. निश्चित तौर पर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा की जीत होगी.

"उपेंद्र कुशवाहा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है निश्चित तौर पर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा की जीत होगी चाहे कोई भी मैदान में आ जाए कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी."- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

बिहार में वोटिंग प्रतिशत में आई कमी: बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हुए, जिसमें सबसे कम वोटिंग बिहार की 4 सीटों पर हुई. इसका औसत आंकड़ा 48.24 प्रतिशत है. कम मतदान होने से दोनों दलों की टेंशन बढ़ गई है. वहीं दोनों दलों की ओर से खूब बयानबाजी की जारही है.

ये भी पढ़ें: 'NDA की सरकार नहीं बनाना चाहती है जनता', वोटिंग परसेंटेज कम होने पर मुकेश सहनी ने भाजपा पर बोला हमला - voting in 4 seats of bihar

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि बिहार में मतदान प्रतिशत इतना कम नहीं होना चाहिए था, लेकिन फिर भी जीत एनडीए गठबंधन की ही होगी. बिहार की जनता राजद से त्रस्त है, इसलिए वह प्रधानमंत्री मोदी को फिर से जिताना चाहते हैं. एनडीए के उम्मीदवार 40 में से 40 सीट निश्चित तौर पर जीतेंगे.

लोगों से की वोट करने की अपील: आरके सिंह ने लोगों से अपील की कि लोग मतदान केंद्र पर जाएं और वोटिंग करें. उन्होंने कहा कि लोग सीधे नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. कोई कुछ भी दावा कर ले, लेकिन इससे फायदा नहीं है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के नेताओं द्वारा किए जा रहे जीत के दावों पर कहा कि पिछले बार क्या हुआ था, शायद वह भूल गए हैं, जनता राजद का साथ कभी नहीं देगी.

ETV Bharat gfx
ETV Bharat gfx

काराकाट सीट पर कुशवाहा की जीत का दावा: काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. निश्चित तौर पर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा की जीत होगी.

"उपेंद्र कुशवाहा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है निश्चित तौर पर काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उपेंद्र कुशवाहा की जीत होगी चाहे कोई भी मैदान में आ जाए कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी."- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

बिहार में वोटिंग प्रतिशत में आई कमी: बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हुए, जिसमें सबसे कम वोटिंग बिहार की 4 सीटों पर हुई. इसका औसत आंकड़ा 48.24 प्रतिशत है. कम मतदान होने से दोनों दलों की टेंशन बढ़ गई है. वहीं दोनों दलों की ओर से खूब बयानबाजी की जारही है.

ये भी पढ़ें: 'NDA की सरकार नहीं बनाना चाहती है जनता', वोटिंग परसेंटेज कम होने पर मुकेश सहनी ने भाजपा पर बोला हमला - voting in 4 seats of bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.