ETV Bharat / state

राजद ने दल बदलू विधायकों पर कार्रवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप - राजद के चार विधायक ने दल बदला

Bihar politics बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन के 6 विधायकों ने अपने दल को छोड़कर सत्ता पक्ष की तरफ पाला बदल लिया है. इनमें राजद के चार विधायक शामिल हैं. अब राजद ने इन विधायकों पर कार्रवाई करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. पढ़ें, विस्तार से.

राजद
राजद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:05 PM IST

अख्तरुल ईमाम शाहीन, राजद विधायक.

पटनाः विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सचेतक अख्तरुल ईमान शाहीन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजद से अन्य दल में जाने वाले चार विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद राजद के विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी, संगीता कुमारी और प्रहलाद यादव सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. चेतन आनंद, नीलम देवी, संगीता कुमारी और प्रहलाद यादव ने तो विश्वास मत के दौरान सत्ता पक्ष का समर्थन भी किया था.

"हमारे नेता तेजस्वी यादव ने हमें पार्टी का सचेतक बनाया है और सचेतक होने के नाते ही विधानसभा अध्यक्ष को हमने पत्र लिखकर इन चारों विधायकों को सदन से निष्कासित करने की मांग की है."- अख्तरुल ईमाम शाहीन, राजद विधायक सह सचेतक, बिहार विधान सभा

विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्रः अख्तरुल ईमान ने कहा कि ये चारों राजद के सिंबल पर वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन सदन में इन्होंने सत्ता पक्ष का साथ दिया है. राजद ने जो व्हिप जारी किया था उसके खिलाफ जाकर इन्होंने वोट दिया है, जो कि गलत है. इसीलिए पार्टी इनलोगों पर कारवाई करने की मांग कर रही है. विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है.

भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रहीः विधानसभा में राजद के सचेतक ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी लगातार हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जो कुछ हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. लगातार भाजपा के लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को भी है. निश्चित तौर पर विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंः किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

अख्तरुल ईमाम शाहीन, राजद विधायक.

पटनाः विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के सचेतक अख्तरुल ईमान शाहीन ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राजद से अन्य दल में जाने वाले चार विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद राजद के विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी, संगीता कुमारी और प्रहलाद यादव सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. चेतन आनंद, नीलम देवी, संगीता कुमारी और प्रहलाद यादव ने तो विश्वास मत के दौरान सत्ता पक्ष का समर्थन भी किया था.

"हमारे नेता तेजस्वी यादव ने हमें पार्टी का सचेतक बनाया है और सचेतक होने के नाते ही विधानसभा अध्यक्ष को हमने पत्र लिखकर इन चारों विधायकों को सदन से निष्कासित करने की मांग की है."- अख्तरुल ईमाम शाहीन, राजद विधायक सह सचेतक, बिहार विधान सभा

विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्रः अख्तरुल ईमान ने कहा कि ये चारों राजद के सिंबल पर वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन सदन में इन्होंने सत्ता पक्ष का साथ दिया है. राजद ने जो व्हिप जारी किया था उसके खिलाफ जाकर इन्होंने वोट दिया है, जो कि गलत है. इसीलिए पार्टी इनलोगों पर कारवाई करने की मांग कर रही है. विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है.

भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रहीः विधानसभा में राजद के सचेतक ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी लगातार हॉर्स ट्रेडिंग कर रही है, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जो कुछ हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. लगातार भाजपा के लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं और इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को भी है. निश्चित तौर पर विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंः किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

Last Updated : Feb 29, 2024, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.