ETV Bharat / state

'नीट पेपर लीक संस्थागत करप्शन है इसमें बीजेपी और जदयू के नेता शामिल'- जगदानंद सिंह - Jagadanand Singh

NEET Paper Leak और नया आपराधिक कानून लागू करने के मामले में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राजनीतिक शख्सियत को परेशान किया जा रहा है जबकि अपराधी मौज कर रहे हैं. उन्होंने पेपर लीक के पीछे जेडीयू-बीजेपी का हाथ बताया.

Etv Bharat
जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 7:18 PM IST

पटना : नीट पेपर लीक और तीन नए आपराधिक कानून को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नया कानून लागू तो हुआ है लेकिन उसपर कुछ भी कहना ठीक नहीं पहले उसकी समीक्षा जरूरी है. वहीं नीट पेपर लीक केस में उन्होंने जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीट पेपर लीक कराने में जेडीयू-बीजेपी का हाथ है. उन्होंने उसका उदाहरण देते हुए कहा कि पेपर वहीं लीक हुए हैं जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है.

'नीट पेपर लीक में जेडीयू-बीजेपी के लोग शामिल' : जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी यह कानून आया है, इस पर समीक्षा करनी होगी. अभी इस पर विस्तार से कुछ भी कहना मुश्किल है. नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर जगनानंद सिंह ने कहा कि ''नीट परीक्षा धांधली एक संस्थागत करप्शन है. इसमें पूरे भाजपाई और जदयू के लोग इंवॉल्व हैं. भाजपा और जदयू के लोग महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक, यूपी से बिहार तक नीट पेपर लीक मामले में इंवॉल्व हैं.''

''पूरे भारत में ऐसे राज्य में ज्यादा पेपर लीक हो रहे हैं जहां पर भाजपा की सरकार है. आप देखिए हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार यहां पर लगातार जो परीक्षाएं हो रही हैं, उसके पेपर लीक हो रहे हैं. इसीलिए हम कहते हैं कि इसमें जदयू और बीजेपी के लोग ही इंवॉल्व हैं. यह एक संस्थागत करप्शन बन गया है.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

'नीट संस्थागत करप्शन' : निश्चित तौर पर यह बात जनता भी जानती है और हम लोग जब इसकी चर्चा करते हैं, तो उल्टे हम लोगों पर ही कुछ से कुछ आरोप लगा देते हैं. ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है. जनता ने सब कुछ देखा है कि पेपर लीक मामले में कैसे-कैसे लोग का नाम सामने आ रहा है. इसीलिए यह कुछ भी कर लें लेकिन आप समझ लीजिए कि जब तक यह सत्ता में बने रहेंगे ऐसे ही पेपर लीक होते रहेगा. इसको इन्होंने संस्थागत करप्शन बना लिया है.

ये भी पढ़ें-

पटना : नीट पेपर लीक और तीन नए आपराधिक कानून को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नया कानून लागू तो हुआ है लेकिन उसपर कुछ भी कहना ठीक नहीं पहले उसकी समीक्षा जरूरी है. वहीं नीट पेपर लीक केस में उन्होंने जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीट पेपर लीक कराने में जेडीयू-बीजेपी का हाथ है. उन्होंने उसका उदाहरण देते हुए कहा कि पेपर वहीं लीक हुए हैं जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है.

'नीट पेपर लीक में जेडीयू-बीजेपी के लोग शामिल' : जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी यह कानून आया है, इस पर समीक्षा करनी होगी. अभी इस पर विस्तार से कुछ भी कहना मुश्किल है. नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली को लेकर जगनानंद सिंह ने कहा कि ''नीट परीक्षा धांधली एक संस्थागत करप्शन है. इसमें पूरे भाजपाई और जदयू के लोग इंवॉल्व हैं. भाजपा और जदयू के लोग महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक, यूपी से बिहार तक नीट पेपर लीक मामले में इंवॉल्व हैं.''

''पूरे भारत में ऐसे राज्य में ज्यादा पेपर लीक हो रहे हैं जहां पर भाजपा की सरकार है. आप देखिए हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार यहां पर लगातार जो परीक्षाएं हो रही हैं, उसके पेपर लीक हो रहे हैं. इसीलिए हम कहते हैं कि इसमें जदयू और बीजेपी के लोग ही इंवॉल्व हैं. यह एक संस्थागत करप्शन बन गया है.''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

'नीट संस्थागत करप्शन' : निश्चित तौर पर यह बात जनता भी जानती है और हम लोग जब इसकी चर्चा करते हैं, तो उल्टे हम लोगों पर ही कुछ से कुछ आरोप लगा देते हैं. ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है. जनता ने सब कुछ देखा है कि पेपर लीक मामले में कैसे-कैसे लोग का नाम सामने आ रहा है. इसीलिए यह कुछ भी कर लें लेकिन आप समझ लीजिए कि जब तक यह सत्ता में बने रहेंगे ऐसे ही पेपर लीक होते रहेगा. इसको इन्होंने संस्थागत करप्शन बना लिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.