पटना: लोकसभा चुनाव का परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है. पूरे देश में एनडीए का प्रदर्शन आशा अनुरूप नहीं आया है. इसको लेकर राजद में खुशी देखी जा रही है. राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि अहंकार को बहुत बुरी तरीके से चोट लगी है.
चुनावी नतीजों पर मनोज झा की प्रतिक्रिया: मनोज झा ने कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन 230 पर अब सिमटी हुई नजर आ रही है. देश में तानाशाही सरकार को चोट लगी है और जन सरोकारों से मुंह मोड़ने वाले लोगों को बुरी तरीके से चोट लगी है. एनडीए के पास अभी जितनी सीट दिखायी जा रहा है, उसमें यदि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की सीट हटा दी जाए तो नील बट्टा सन्नाटा दिख रहा है.
"तेजस्वी यादव लगातार कह रहे थे कि 4 जून के बाद नया चीज देखने को मिलेगा वह दिख रहा है. तेजस्वी यादव ने कभी नीतीश कुमार के प्रति तीखे शब्दों का प्रयोग नहीं किया था. नीतीश कुमार हम लोगों के अभिभावक हैं और इंडिया गठबंधन को बनाने के सूत्रधार नीतीश कुमार ही हैं. इंडिया गठबंधन की ईंट में सीमेंट नीतीश कुमार ने ही डाला था."- मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी
'बिहार में बेहतर परिणाम की उम्मीद': मनोज झा ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा. अभी तक बिहार में बहुत ही स्लो काउंटिंग हो रही है. इसको लेकर उन लोगों ने निर्वाचन आयोग को कहा भी है. बिहार के कई लोकसभा क्षेत्र में अभी तक मतगणना ढाई से तीन लाख ही हो पाया है, जबकि देश के अन्य राज्यों में आधे से अधिक राउंड की गिनती हो गई है.
'नीतीश कुमार से उम्मीद'-RJD: मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार देश की राजनीति में बड़ी लकीर खींचेंगे. देश को प्रगतिशील विकल्प देने के लिए नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला करेंगे. राज्य तो बहुत छोटी इकाई है, नीतीश देश के लिए कुछ बड़ा करेंगे.
जेडीयू को मिल रहा बड़ा फायदा: लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 में जेडीयू का जलवा देखने को मिल रहा है. बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 15 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में अगर ये रुझान परिणाम में तब्दील होते हैं तो देश की सरकार के गठन में नीतीश कुमार की भूमिका अहम हो जाएगी.