पटनाः राष्ट्रीय जनता दल ने एक वीडियो जारी कर तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार में रहकर 17 महीने में किए गए कार्य को फिर से गिनाया है, इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव ने चार लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. पर्यटन की बात हो या आईटी सेक्टर की या स्वास्थ्य विभाग की बात हो, उसको आगे बढ़ने का काम किया.
विभागों में की गई नियुक्तियों को गिनायाः वीडियो के जरिए बताई तेजस्वी की उपलब्धिः वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि स्वास्थ्य विभाग में भी लाखों लोगों को नियुक्ति हो, इसको लेकर भी उन्होंने पहल की है. जो नियुक्तियां विभाग में थी उसे खोजा उसकी अधिसूचना तक निकलने का काम किया. वीडियो में बताया गया है कि जब तक तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के साथ सरकार में थे, तब तक लगातार काम होता रहा. बिहार आगे बढ़ता रहा युवाओं को रोजगार मिलता रहा और नियोजित शिक्षक को भी राज्यकर्मी का दर्जा देने की भी योजना तेजस्वी यादव की ही थी.
17 साल बनाम 17 महीने को बतायाः 17 साल बनाम इस वीडियो के जरिए 17 साल में नीतीश कुमार ने जो काम किया उसको बताया गया है और 17 महीने में तेजस्वी यादव ने जो कर दिखाया है उसको बताने की कोशिश की गई है. वीडियो में यह भी कहा गया है कि अगर जनता मौका देगी तो बिहार को बदल देंगे नया बिहार बनाएंगे क्योंकि तेजस्वी यादव की जो सोच है वह सबसे अच्छी सोच है. युवाओं को आगे बढ़ने की सोच है, युवाओं को नौकरी देने की सोच है. इस सोच के साथ ही हम लोग जनता के पास जाएंगे और जनता निश्चित तौर पर हमें पसंद करेगी.
लोकसभा चुनाव में घर-घर पहुंचेगा वीडियोः वीडियो में कहा गया है कि बिहार को बदलने का काम अगर कोई कर सकता है तो वो तेजस्वी ही कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि यही वीडियो इस बार लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर राजद के लोग दिखाने का काम करेंगे और गठबंधन के जो भी उम्मीदवार होंगे. इस वीडियो के सहारे ही चुनावी मैदान में उतरने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः 'तेजस्वी के 17 महीने के कारनामे के कारण ही नीतीश कुमार दोबारा NDA में आए', नित्यानंद राय का बड़ा बयान