ETV Bharat / state

'CAA संविधान सम्मत नहीं, 2019 में ही किया था विरोध', पटना पहुंचते ही BJP पर बरसे मनोज झा - CAA

Manoj Jha On CAA: CAA को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. राजद राज्य सभा सांसद मनोज झा ने BJP पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि CAA संविधान सम्मत नहीं है, बीजेपी जनता को मुर्ख बनाने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

राजद राज्य सभा सांसद मनोज झा
राज्य सभा सांसद मनोज झा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 2:25 PM IST

राज्य सभा सांसद मनोज झा

पटना: CAA लगभग देशभर में लागू हो गया है. लेकिन इसको लेकर विपक्ष अभी भी हमलावर है. राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने इसे संविधान सम्मत नहीं बताया है. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएए कानून पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के दिसंबर में ही उन्होंने इसका विरोध किया था.

'धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं': मनोज झा ने कहा कि सीएए 2019 में ही सदन से पारित हुआ, हमारी पार्टी को अपनी ओर से जो कहना था हम लोगों ने कहा. यह संविधान सम्मत नहीं है, संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में तमिल हिंदुओं ने क्या बिगाड़ा था.

तेजस्वी ने खींची लंबी लकीर- मनोज झा: सांसद ने कहा कि साढ़े चार साल बाद केंद्र सरकार जागी, क्योंकि रोजगार पर वह कुछ नहीं बोल सकती है. बिहार में भी वही हालत था लेकिन तेजस्वी यादव के द्वारा 17 महीने में नौकरी देकर बिहार में लंबी लकीर खींच दी है. नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव हैं, यह बच्चा-बच्चा जानता है. यह बात आप समझ लीजिए पूरे देश में नौकरी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

'नाखून कटने पर जंगल राज, तो अब क्या?': मनोज झा ने महागठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर कहा कि बहुत जल्द सब कुछ हो जाएगा और आप लोगों के सामने होगा. वहीं उन्होंने बिहार में अपराध के सवाल पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हम लोग जब सत्ता में थे तो किसी का नाखून कट जाता था, तो हाहाकार मचता था. अब सिर धड़ से जुदा किया जा रहा है, इसे कौन सा राज कहेंगे ?

"दिसबंर 2019 में CAA सदन से पारित हुआ, हमारी पार्टी को जो कहना था. उसी वक्त कहा हमने कि ये संविधान सम्मत है. संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं है. केंद्र सरकार रोजगार पर कुछ बोल नहीं सकती, इसलिए चाढ़े साल बाद इसे लागू किया. बिहार में तेजस्वी ने रोजगार की लकीर खींची है."- मनोज झा, राज्य सभा सांसद, राजद

ये भी पढ़ें: पटना में जन विश्वास रैली कल, मनोज झा ने कहा अभूतपूर्व होगी महागठबंधन की रैली

राज्य सभा सांसद मनोज झा

पटना: CAA लगभग देशभर में लागू हो गया है. लेकिन इसको लेकर विपक्ष अभी भी हमलावर है. राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने इसे संविधान सम्मत नहीं बताया है. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सीएए कानून पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के दिसंबर में ही उन्होंने इसका विरोध किया था.

'धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं': मनोज झा ने कहा कि सीएए 2019 में ही सदन से पारित हुआ, हमारी पार्टी को अपनी ओर से जो कहना था हम लोगों ने कहा. यह संविधान सम्मत नहीं है, संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रीलंका में तमिल हिंदुओं ने क्या बिगाड़ा था.

तेजस्वी ने खींची लंबी लकीर- मनोज झा: सांसद ने कहा कि साढ़े चार साल बाद केंद्र सरकार जागी, क्योंकि रोजगार पर वह कुछ नहीं बोल सकती है. बिहार में भी वही हालत था लेकिन तेजस्वी यादव के द्वारा 17 महीने में नौकरी देकर बिहार में लंबी लकीर खींच दी है. नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव हैं, यह बच्चा-बच्चा जानता है. यह बात आप समझ लीजिए पूरे देश में नौकरी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

'नाखून कटने पर जंगल राज, तो अब क्या?': मनोज झा ने महागठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर कहा कि बहुत जल्द सब कुछ हो जाएगा और आप लोगों के सामने होगा. वहीं उन्होंने बिहार में अपराध के सवाल पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हम लोग जब सत्ता में थे तो किसी का नाखून कट जाता था, तो हाहाकार मचता था. अब सिर धड़ से जुदा किया जा रहा है, इसे कौन सा राज कहेंगे ?

"दिसबंर 2019 में CAA सदन से पारित हुआ, हमारी पार्टी को जो कहना था. उसी वक्त कहा हमने कि ये संविधान सम्मत है. संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं है. केंद्र सरकार रोजगार पर कुछ बोल नहीं सकती, इसलिए चाढ़े साल बाद इसे लागू किया. बिहार में तेजस्वी ने रोजगार की लकीर खींची है."- मनोज झा, राज्य सभा सांसद, राजद

ये भी पढ़ें: पटना में जन विश्वास रैली कल, मनोज झा ने कहा अभूतपूर्व होगी महागठबंधन की रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.