ETV Bharat / state

'संविधान आपके और मेरे जिंदा होने की गारंटी है', पीएम मोदी पर RJD सांसद मनोज झा का करारा प्रहार - RJD attack on PM Modi

RJD attack on PM Modi: संविधान को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच बयानबाजी जारी है. बीते दिनों लालू यादव ने पीएम मोदी को संविधान बदलने को लेकर चेतावनी तक दे डाली तो पीएम ने भी इसका करारा जवाब दिया. अब आरजेडी सांसद मनोज झा ने बड़ा हमला किया है.

'संविधान आपके और मेरे जिंदा होने की गारंटी है', पीएम मोदी पर RJD सांसद मनोज झा का करारा प्रहार
'संविधान आपके और मेरे जिंदा होने की गारंटी है', पीएम मोदी पर RJD सांसद मनोज झा का करारा प्रहार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 10:12 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:27 AM IST

पीएम मोदी पर RJD सांसद मनोज झा का करारा प्रहार

पटना: संविधान बदलने के बयान को लेकर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने है. राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी पीएम मोदी पर हमला नहीं करते हैं बल्कि रोजगार की बात करते हैं. वहीं कुछ लोग संविधान बदलने की बात कहते हैं. मोदी जी बड़ी-बड़ी गारंटी दे रहे हैं उन्हें अपने लोगों को समझाना चाहिए.

पीएम मोदी पर मनोज झा का हमला: आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि कुछ लोग जो चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रतिदिन कहते हैं कि हम संविधान को बदल कर रख देंगे.आप कहते हैं कि आप संविधान बदलना चाहते हैं. संविधान है क्या? संविधान आपके और मेरे जिंदा रहने की गारंटी है. ये आरक्षण की गारंटी है, शिक्षा की गारंटी है, रोजगार की गारंटी है. यह संविधान आपके मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए सबको प्रगति के पथ पर साथ लेकर चलने की गारंटी है.

"दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रधानमंत्री जी के अंदर इतनी संवेदना नहीं है इतनी समझ नहीं है कि संविधान सभा की बैठकों का आकलन करें. किसने क्या कहा, किसकी क्या सोच है. हमारा संविधान जिंदा होने की गारंटी है."-मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद

'पीएम कार्रवाई क्यों नहीं करते'?: उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री जी को कुछ करना है तो तमाम वो लोग जिन्होंने कहा है कि हम संविधान बदलेंगे, हमें बहुमत इसलिए दो उनको पार्टी से निकाल दें, फिर संविधान से उत्पन्न चीजों नौकरी, महिला सबलीकरण, अग्निवीर को खत्म करना, सेना और रेलवे में पुरानी व्यवस्था पर PM क्यों बात नहीं कर रहे हैं. चुनाव इन मुद्दों पर होना चाहिए.

पीएम मोदी दे चुके हैं जवाब: पीएम मोदी ने पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष पिछले कई साल से संविधान को खत्म करने का हम पर आरोप लगा रहा है. विपक्ष कहते हैं कि भाजपा आएगी को संविधान को बदल देगी. पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि संविधान को मोदी और भाजपा क्या खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी नहीं बदल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

'मोदी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी भारत के संविधान को नहीं बदल सकते', विपक्ष को PM मोदी का जवाब - PM MODI BIHAR VISIT

'खबरदार, अगर संविधान को बदलने की कोशिश की तो..', लालू यादव ने दी BJP को चेतावनी - Lalu Yadav attack On PM Modi

पीएम मोदी पर RJD सांसद मनोज झा का करारा प्रहार

पटना: संविधान बदलने के बयान को लेकर बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने है. राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी पीएम मोदी पर हमला नहीं करते हैं बल्कि रोजगार की बात करते हैं. वहीं कुछ लोग संविधान बदलने की बात कहते हैं. मोदी जी बड़ी-बड़ी गारंटी दे रहे हैं उन्हें अपने लोगों को समझाना चाहिए.

पीएम मोदी पर मनोज झा का हमला: आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि कुछ लोग जो चुनाव लड़ रहे हैं वे प्रतिदिन कहते हैं कि हम संविधान को बदल कर रख देंगे.आप कहते हैं कि आप संविधान बदलना चाहते हैं. संविधान है क्या? संविधान आपके और मेरे जिंदा रहने की गारंटी है. ये आरक्षण की गारंटी है, शिक्षा की गारंटी है, रोजगार की गारंटी है. यह संविधान आपके मौलिक अधिकारों का सम्मान करते हुए सबको प्रगति के पथ पर साथ लेकर चलने की गारंटी है.

"दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि प्रधानमंत्री जी के अंदर इतनी संवेदना नहीं है इतनी समझ नहीं है कि संविधान सभा की बैठकों का आकलन करें. किसने क्या कहा, किसकी क्या सोच है. हमारा संविधान जिंदा होने की गारंटी है."-मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद

'पीएम कार्रवाई क्यों नहीं करते'?: उन्होंने आगे कहा कि अगर प्रधानमंत्री जी को कुछ करना है तो तमाम वो लोग जिन्होंने कहा है कि हम संविधान बदलेंगे, हमें बहुमत इसलिए दो उनको पार्टी से निकाल दें, फिर संविधान से उत्पन्न चीजों नौकरी, महिला सबलीकरण, अग्निवीर को खत्म करना, सेना और रेलवे में पुरानी व्यवस्था पर PM क्यों बात नहीं कर रहे हैं. चुनाव इन मुद्दों पर होना चाहिए.

पीएम मोदी दे चुके हैं जवाब: पीएम मोदी ने पूर्णिया में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष पिछले कई साल से संविधान को खत्म करने का हम पर आरोप लगा रहा है. विपक्ष कहते हैं कि भाजपा आएगी को संविधान को बदल देगी. पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि संविधान को मोदी और भाजपा क्या खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी नहीं बदल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

'मोदी तो क्या स्वयं बाबा साहेब अंबेडकर भी भारत के संविधान को नहीं बदल सकते', विपक्ष को PM मोदी का जवाब - PM MODI BIHAR VISIT

'खबरदार, अगर संविधान को बदलने की कोशिश की तो..', लालू यादव ने दी BJP को चेतावनी - Lalu Yadav attack On PM Modi

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.