ETV Bharat / state

'10 हजार के टैबलेट को बाहरी कंपनी से 13 हजार में खरीद रहा शिक्षा विभाग', RJD विधायक का बड़ा आरोप - RJD Mukesh Roshan

Tablet Scam In Bihar: आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने शिक्षा विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है. मुकेश रोशन का कहना है कि विभाग ने टैबलेट खरीदने में बड़ा घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि जब जेम पोर्टल पर 10 हजार में टैबलेट मिल रहा है तो विभाग बाहर की कंपनी से 13 हजार में क्यों खरीद रहा है. 3000 अधिक प्रति टैबलेट देने का क्या मतलब है.

Tablet Scam In Bihar
राजद विधायक मुकेश रोशन का बड़ा आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 3:57 PM IST

राजद विधायक मुकेश रोशन का बड़ा आरोप (ETV Bharat)

पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे दिन भी महागठबंधन दल ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच राजद विधायक मुकेश रोशन ने शिक्षा विभाग टैबलेट खरीदने के मामले में गड़बड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है. राजद विधायक ने कागजातों के साथ शिक्षा विभाग से कई तीखें सवाल पूछे है.

टैबलेट खरीदने में घोटाला का आरोप: दरअसल, बुधवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरा दिन आरजेडी विधायक मुकेश रोशन कई कागजातों के साथ सदन पहुंचा. जहां सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग पर टैबलेट खरीदने में घोटाला करने का बड़ा आरोप लगाया है.

10 हजार के टैबलेट को 13 हजार में खरीदा: मुकेश रोशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जेम पोर्टल पर ब्रांडेड कंपनियों का टैबलेट 10 हजार में उपलब्ध है, तो शिक्षा विभाग बाहर की कंपनियों से 13 हजार में टैबलेट क्यों खरीद रही है. 3 हजार रुपए प्रति टैबलेट अधिक देने का क्या मतलब है.

अपर मुख्य सचिव पर लगाया आरोप: वहीं, राजद विधायक का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पर सीधा आरोप है कि उनके समय यह घोटाला हुआ है और बाहर की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की डील की गई है. राजद विधायक का कहना है कि बिहार में दवा घोटाला, सृजन घोटाला, बेंच डेस्क घोटाला सहित कई घोटाले हुए है. ऐसे में अब टैबलेट घोटाला भी किया गया है.

"मैं इस पूरे मामले को विधानसभा के अंदर उठाउंगा. शिक्षा विभाग की ओर से जो टैबलेट खरीदा गया है, उससे संबंधित कागजात और जेम पोर्टल पर उपलब्ध टैबलेट की लिस्ट मेरे पास उपलब्ध है. कंपनियों के टैबलेट के दाम को को भी मैं दिखा सकता हूं." - मुकेश रोशन, राजद विधायक

इसे भी पढ़े- पटना के धनरुआ में धान खरीदी में करोड़ों का घोटाला, विजयपुरा पैक्स अध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज - scam in paddy purchase

राजद विधायक मुकेश रोशन का बड़ा आरोप (ETV Bharat)

पटना: बिहार विधानसभा के तीसरे दिन भी महागठबंधन दल ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच राजद विधायक मुकेश रोशन ने शिक्षा विभाग टैबलेट खरीदने के मामले में गड़बड़ी करने का बड़ा आरोप लगाया है. राजद विधायक ने कागजातों के साथ शिक्षा विभाग से कई तीखें सवाल पूछे है.

टैबलेट खरीदने में घोटाला का आरोप: दरअसल, बुधवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरा दिन आरजेडी विधायक मुकेश रोशन कई कागजातों के साथ सदन पहुंचा. जहां सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग पर टैबलेट खरीदने में घोटाला करने का बड़ा आरोप लगाया है.

10 हजार के टैबलेट को 13 हजार में खरीदा: मुकेश रोशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जेम पोर्टल पर ब्रांडेड कंपनियों का टैबलेट 10 हजार में उपलब्ध है, तो शिक्षा विभाग बाहर की कंपनियों से 13 हजार में टैबलेट क्यों खरीद रही है. 3 हजार रुपए प्रति टैबलेट अधिक देने का क्या मतलब है.

अपर मुख्य सचिव पर लगाया आरोप: वहीं, राजद विधायक का शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पर सीधा आरोप है कि उनके समय यह घोटाला हुआ है और बाहर की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह की डील की गई है. राजद विधायक का कहना है कि बिहार में दवा घोटाला, सृजन घोटाला, बेंच डेस्क घोटाला सहित कई घोटाले हुए है. ऐसे में अब टैबलेट घोटाला भी किया गया है.

"मैं इस पूरे मामले को विधानसभा के अंदर उठाउंगा. शिक्षा विभाग की ओर से जो टैबलेट खरीदा गया है, उससे संबंधित कागजात और जेम पोर्टल पर उपलब्ध टैबलेट की लिस्ट मेरे पास उपलब्ध है. कंपनियों के टैबलेट के दाम को को भी मैं दिखा सकता हूं." - मुकेश रोशन, राजद विधायक

इसे भी पढ़े- पटना के धनरुआ में धान खरीदी में करोड़ों का घोटाला, विजयपुरा पैक्स अध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज - scam in paddy purchase

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.