ETV Bharat / state

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री - SANJAY PRASAD YADAV

गोड्डा से राजद विधायक संजय प्रसाद यादव को झारखंड सरकार में मंत्री बनाया गया है. संजय यादव तीसरी बार विधायक बने हैं.

Godda MLA Sanjay Prasad Yadav
गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 1:41 PM IST

गोड्डा: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम राजद से संजय प्रसाद यादव का है. दरअसल, झारखंड की नई हेमंत सोरेन की सरकार में शामिल मंत्रियों का आज शपथ ग्रहण हुआ. इसमें झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस के 4 और राजद कोटे से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

राजद की ओर से देवघर विधायक सुरेश पासवान के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. उनकी जगह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को मंत्री पद दिया गया. वहीं सुरेश पासवान को राजद विधायक दल का नेता बनाया गया. साफ है कि राजद के पास कुल चार विधायक हैं, ऐसे में राजद को एक मंत्री मिलना तय माना जा रहा था. जो गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को मिला है.

गौरतलब है कि संजय यादव तीसरी बार राजद से विधायक बने हैं, इससे पहले वे 2000 और 2009 में गोड्डा से विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही वे लालू यादव के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने उनके लिए दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया था और जीत सुनिश्चित की थी.

संजय यादव के हिस्से में आई खास बात यह रही कि विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार तीन चुनाव हारने के बावजूद वे राजद से जुड़े रहे, वे वर्तमान में राजद के प्रदेश महासचिव भी हैं. इसके अलावा संजय यादव का पैतृक गांव गोड्डा से सटे बांका जिले में है. उनके छोटे भाई मनोज यादव भी जेडीयू से विधायक हैं.

संजय यादव के बारे में आपको बता दें कि उनका जन्म बिहार के बांका जिले के ढाका गांव में हुआ था. संजय यादव के पिता चंद्रशेखर यादव पंचायत सेवक थे. उनके चार बेटों में संजय यादव दूसरे नंबर पर हैं. संजय यादव के बड़े भाई दिलीप यादव पिछले बीस वर्षों से बिहार में मुखिया हैं, जबकि छोटे भाई मनोज यादव फिलहाल जेडीयू से बेलहर से विधायक हैं, इससे पहले वे दो बार एमएलसी भी रह चुके हैं, जबकि दूसरे छोटे भाई वकील यादव पेशे से शिक्षक हैं. संजय यादव की पत्नी गोड्डा के जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

संजय यादव फिलहाल महागामा विधानसभा के धरमनडीह के मतदाता हैं. संजय यादव के मंत्री बनाए जाने पर राजद नेता मो. जाहिद इकबाल ने कहा कि गोड्डा की जनता काफी खुश है. पहली बार गोड्डा में किसी ने तीन बार विधायक बनकर रिकॉर्ड बनाया है. अब राज्य गठन के बाद गोड्डा विधानसभा से कोई मंत्री चुना गया है. कार्यकर्ता काफी खुश हैं और उम्मीद है कि रिकॉर्ड विकास होगा.

यह भी पढ़ें:

राजद को चाहिए दो मंत्री पद, कांग्रेस के रामचंद्र सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की मांग!

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

गोड्डा: झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम राजद से संजय प्रसाद यादव का है. दरअसल, झारखंड की नई हेमंत सोरेन की सरकार में शामिल मंत्रियों का आज शपथ ग्रहण हुआ. इसमें झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस के 4 और राजद कोटे से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

राजद की ओर से देवघर विधायक सुरेश पासवान के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. उनकी जगह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को मंत्री पद दिया गया. वहीं सुरेश पासवान को राजद विधायक दल का नेता बनाया गया. साफ है कि राजद के पास कुल चार विधायक हैं, ऐसे में राजद को एक मंत्री मिलना तय माना जा रहा था. जो गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव को मिला है.

गौरतलब है कि संजय यादव तीसरी बार राजद से विधायक बने हैं, इससे पहले वे 2000 और 2009 में गोड्डा से विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही वे लालू यादव के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने उनके लिए दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया था और जीत सुनिश्चित की थी.

संजय यादव के हिस्से में आई खास बात यह रही कि विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार तीन चुनाव हारने के बावजूद वे राजद से जुड़े रहे, वे वर्तमान में राजद के प्रदेश महासचिव भी हैं. इसके अलावा संजय यादव का पैतृक गांव गोड्डा से सटे बांका जिले में है. उनके छोटे भाई मनोज यादव भी जेडीयू से विधायक हैं.

संजय यादव के बारे में आपको बता दें कि उनका जन्म बिहार के बांका जिले के ढाका गांव में हुआ था. संजय यादव के पिता चंद्रशेखर यादव पंचायत सेवक थे. उनके चार बेटों में संजय यादव दूसरे नंबर पर हैं. संजय यादव के बड़े भाई दिलीप यादव पिछले बीस वर्षों से बिहार में मुखिया हैं, जबकि छोटे भाई मनोज यादव फिलहाल जेडीयू से बेलहर से विधायक हैं, इससे पहले वे दो बार एमएलसी भी रह चुके हैं, जबकि दूसरे छोटे भाई वकील यादव पेशे से शिक्षक हैं. संजय यादव की पत्नी गोड्डा के जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

संजय यादव फिलहाल महागामा विधानसभा के धरमनडीह के मतदाता हैं. संजय यादव के मंत्री बनाए जाने पर राजद नेता मो. जाहिद इकबाल ने कहा कि गोड्डा की जनता काफी खुश है. पहली बार गोड्डा में किसी ने तीन बार विधायक बनकर रिकॉर्ड बनाया है. अब राज्य गठन के बाद गोड्डा विधानसभा से कोई मंत्री चुना गया है. कार्यकर्ता काफी खुश हैं और उम्मीद है कि रिकॉर्ड विकास होगा.

यह भी पढ़ें:

राजद को चाहिए दो मंत्री पद, कांग्रेस के रामचंद्र सिंह को भी कैबिनेट में शामिल करने की मांग!

खिसकती सियासी जमीन पर राजद ने गाड़ दिया खूंटा, छह में से 4 सीटों पर जमाया कब्जा

हेमंत कैबिनेट में झामुमो, कांग्रेस, राजद, माले से कितने विधायक बनेंगे मंत्री, 28 को शपथ ग्रहण

Last Updated : Dec 5, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.