पलामू: राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन की ओर से पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा. पलामू सीट से ममता भुइंया राजद की उम्मीदवार होंगी. यह जानकारी राजद के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने दी है. फिलहाल, महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने इस बात की पुष्टि की है कि वे पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कुछ दिन पहले ममता भुइयां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन रविवार को वह राजद में शामिल हो गईं. उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. ममता भुइयां पलामू के मेदिनीनगर के सिंगरा की रहने वाली हैं.
'ममता भुइयां पार्टी की उम्मीदवार होंगी. राष्ट्रीय जनता दल पलामू से लोकसभा चुनाव लड़ेगा. हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी घोषणा होना बाकी है. राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू लोकसभा सीट से चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.'- मोहन विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष, राजद
पलामू लोकसभा सीट से राजद ने पेश की थी दावेदारी
राष्ट्रीय जनता दल ने इंडि गठबंधन के तहत पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की थी. राष्ट्रीय जनता दल पलामू, चतरा, गोड्डा और कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है. पलामू लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल की पारंपरिक सीट रही है. राजद पलामू लोकसभा सीट से 2005 और 2007 में चुनाव जीत भी चुका है. राष्ट्रीय जनता दल ने पहली बार पलामू सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: टिकट पाने की दौड़ में टॉप आईएएस और आईपीएस, पलामू लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
यह भी पढ़ें: पलामू से भाजपा ने शुरू किया चुनावी अभियान, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया जीत का दावा
यह भी पढ़ें: पलामू लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित करना महागठबंधन के लिए बना बड़ी चुनौती, कई नेता टिकट की दौड़ में शामिल