ETV Bharat / state

'हर जिले से आ रही चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन NDA का महाचौपट राज', तेजस्वी का तंज - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav On Law And Order: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आंकड़ों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरने की कोशिश की है. आरजेडी ने 53 घटनाओं का जिक्र किया है.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 29, 2024, 11:43 AM IST

पटना: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर आंकड़ों के साथ बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हर जिले से आ रही चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन एनडीए का महाचौपट राज. उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां और खून से सने अखबार दर्शा रहे हैं कि प्रदेश में महामंगलराज है. तेजस्वी ने लिखा, एनडीए के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है.

तेजस्वी ने अपराध पर सरकार को घेरा: तेजस्वी यादव ने जिले और घटना का जिक्र करते हुए अपराध पर सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा, मधुबनी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेगूसराय में महिला की हत्या हो गई. पटना में छात्र की हत्या कर दी गई. सिवान में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या. बेगूसराय में युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

'गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें': तेजस्वी ने आगे लिखा, सासाराम में युवक की हत्या, आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना के मार्केट में 15 से 20 बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग. कांवड़ लेकर देवघर जा रहे युवक की बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में लूटपाट की कोशिश में चाकू मारकर हत्या. मोतिहारी में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली. पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम में 20 मिनट में 20 करोड़ की लूटपाट हुई.

'बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें': पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, सीतामढ़ी में पुलिस ने युवक को पीटा, जिस वजह से आंत बाहर आ गई. बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या कर दी गई. जमुई में लड़की के साथ रेप. रोहतास में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारा. मुंगेर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग. गया के शेरघाटी कोर्ट कैंपस में फायरिंग. पटना में युवक की गोली मारकर हत्या. जमुई में 2 युवकों का अपहरण और कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

महिला अपराध पर भी घेरा: दरभंगा में महिला के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप. मुजफ्फरपुर में अपराधियों की दिनदहाड़े फायरिंग की. मोतिहारी में महिला सिपाही को पीटा. खगड़िया में अपराधियों ने जेडीयू नेता पर किया हमला. बेतिया में महिला की हत्या. पटना में अपराधियों ने पीएमसीएच में कई राउंड फायरिंग की. मधुबनी में महिला की हत्या कर दी गई. बेगूसराय में महिला की हत्या, पटना में युवक की हत्या, बेगूसराय में घर में घुसकर छात्रा का अपहरण. गया में दबंगों ने शख्स का पैर काटकर अलग कर दिया.

राजधानी में भी गोलियों की बौछार: राजधानी पटना में बदमाशों ने महिला को मारी गोली. कैमूर में गोली मार दो लोगों की हत्या कर दी गई. पटना में गोलियों से छलनी कर लोहा कारोबारी की हत्या कर दी गई. मधुबनी में गोली मारकर डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया. पटना के नौबतपुर में गोली मार दो लोगों की हत्या. नालंदा में अपराधियों ने शख्स को चाकू से गोदा. मधुबनी में कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या. पटना में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप. रोहतास में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

बढ़ते अपराध पर तेजस्वी का तंज: बिहार में जहरीली शराब से एक युवक की मौत हो गई. मधुबनी में महादलित छात्रा की रेप के बाद हत्या. पूर्वी चंपारण में पति-पत्नी की चाकू मार निर्मम हत्या कर दी गई. सारण में पिता और दो बेटियों की हत्या कर दी गई. मढ़ौरा में युवक-युवती की हत्या. पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की हत्या कर दी गई. बाढ़ में किशोर की हत्या कर दी गई. सासाराम में युवक की हत्या और गोपालगंज में राजद के पंचायत अध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी गई. समस्तीपुर में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सीतामढ़ी के बेलसंड में पुजारी की हत्या, सारण के बनियापुर में गोली मार युवक की हत्या और पटना में सीमेंट कारोबारी की गोली मार हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें:

'सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं', बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का जोरदार हमला - Tejashwi Yadav

'अवतारी प्रधानमंत्री व कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की उपलब्धि', बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने दागे 41 सवाल के गोले - Tejashwi Yadav

'बिहार में हालात बहुत बुरे हैं'.. तेजस्वी यादव ने फिर बोला डबल-इंजन सरकार पर हमला - TEJASHWI YADAV

'बधाई हो! 𝟗 दिन में केवल 𝟓 पुल ही गिरे हैं', तेजस्वी यादव का 'डबल इंजन की सरकार' पर तंज - Bihar Bridge Collapse

पटना: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर आंकड़ों के साथ बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हर जिले से आ रही चीख और गोलियों की आवाज, ये है बिहार में डबल इंजन एनडीए का महाचौपट राज. उन्होंने आगे लिखा कि बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां और खून से सने अखबार दर्शा रहे हैं कि प्रदेश में महामंगलराज है. तेजस्वी ने लिखा, एनडीए के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है.

तेजस्वी ने अपराध पर सरकार को घेरा: तेजस्वी यादव ने जिले और घटना का जिक्र करते हुए अपराध पर सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा, मधुबनी में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेगूसराय में महिला की हत्या हो गई. पटना में छात्र की हत्या कर दी गई. सिवान में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या. बेगूसराय में युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

'गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें': तेजस्वी ने आगे लिखा, सासाराम में युवक की हत्या, आरा में युवक की गोली मारकर हत्या, पटना के मार्केट में 15 से 20 बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग. कांवड़ लेकर देवघर जा रहे युवक की बांका के कटोरिया थाना क्षेत्र में लूटपाट की कोशिश में चाकू मारकर हत्या. मोतिहारी में बदमाशों ने दो लोगों को मारी गोली. पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम में 20 मिनट में 20 करोड़ की लूटपाट हुई.

'बिहार में चहुंओर ओर से आ रही चीखें': पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, सीतामढ़ी में पुलिस ने युवक को पीटा, जिस वजह से आंत बाहर आ गई. बेगूसराय में गोली मारकर फाइनेंस कंपनी के स्टाफ की हत्या कर दी गई. जमुई में लड़की के साथ रेप. रोहतास में बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मारा. मुंगेर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग. गया के शेरघाटी कोर्ट कैंपस में फायरिंग. पटना में युवक की गोली मारकर हत्या. जमुई में 2 युवकों का अपहरण और कटिहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

महिला अपराध पर भी घेरा: दरभंगा में महिला के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप. मुजफ्फरपुर में अपराधियों की दिनदहाड़े फायरिंग की. मोतिहारी में महिला सिपाही को पीटा. खगड़िया में अपराधियों ने जेडीयू नेता पर किया हमला. बेतिया में महिला की हत्या. पटना में अपराधियों ने पीएमसीएच में कई राउंड फायरिंग की. मधुबनी में महिला की हत्या कर दी गई. बेगूसराय में महिला की हत्या, पटना में युवक की हत्या, बेगूसराय में घर में घुसकर छात्रा का अपहरण. गया में दबंगों ने शख्स का पैर काटकर अलग कर दिया.

राजधानी में भी गोलियों की बौछार: राजधानी पटना में बदमाशों ने महिला को मारी गोली. कैमूर में गोली मार दो लोगों की हत्या कर दी गई. पटना में गोलियों से छलनी कर लोहा कारोबारी की हत्या कर दी गई. मधुबनी में गोली मारकर डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया. पटना के नौबतपुर में गोली मार दो लोगों की हत्या. नालंदा में अपराधियों ने शख्स को चाकू से गोदा. मधुबनी में कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या. पटना में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ 6 दरिंदों ने किया गैंगरेप. रोहतास में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

बढ़ते अपराध पर तेजस्वी का तंज: बिहार में जहरीली शराब से एक युवक की मौत हो गई. मधुबनी में महादलित छात्रा की रेप के बाद हत्या. पूर्वी चंपारण में पति-पत्नी की चाकू मार निर्मम हत्या कर दी गई. सारण में पिता और दो बेटियों की हत्या कर दी गई. मढ़ौरा में युवक-युवती की हत्या. पटना में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की हत्या कर दी गई. बाढ़ में किशोर की हत्या कर दी गई. सासाराम में युवक की हत्या और गोपालगंज में राजद के पंचायत अध्यक्ष की निर्मम हत्या कर दी गई. समस्तीपुर में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सीतामढ़ी के बेलसंड में पुजारी की हत्या, सारण के बनियापुर में गोली मार युवक की हत्या और पटना में सीमेंट कारोबारी की गोली मार हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें:

'सावधान! आप NDA सरकार वाले बिहार में हैं', बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का जोरदार हमला - Tejashwi Yadav

'अवतारी प्रधानमंत्री व कुर्सीधारी मुख्यमंत्री की उपलब्धि', बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने दागे 41 सवाल के गोले - Tejashwi Yadav

'बिहार में हालात बहुत बुरे हैं'.. तेजस्वी यादव ने फिर बोला डबल-इंजन सरकार पर हमला - TEJASHWI YADAV

'बधाई हो! 𝟗 दिन में केवल 𝟓 पुल ही गिरे हैं', तेजस्वी यादव का 'डबल इंजन की सरकार' पर तंज - Bihar Bridge Collapse

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.