पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमायी हुई है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता और उनको सुनना नहीं चाहती है. आरजेडी नेता ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने पीएम के नाम एक खुला पत्र लिखा है. उसके माध्यम से उन वादों को याद दिलाया है, जो 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने किया था.
'बिहार में बीजेपी का सफाया': आज राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं और तेजस्वी यादव के साथ उनकी संयुक्त चुनावी जनसभा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में लोगों की पूरी तैयारी है. बिहार में बीजेपी गठबंधन का सफाया हो रहा है और पूरे देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. देश के लोगों ने पूरा मन बना लिया है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से दावा किया है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
पीएम पर तेजस्वी का निशाना: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अब पीएम के भाषण को देश का कोई भी आदमी सुनना नहीं चाह रहा है. इसका कारण है कि बिना मुद्दे की बातों को वह लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री अपने चुनावी भाषण में ऐसी-ऐसी बातों का जिक्र कर रहे हैं जिसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
"पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं, जिस वजह से देश की जनता और उनको सुनना नहीं चाहती है. अब देश की जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी से देश को मुक्ति दिलानी है."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
ये भी पढ़ें: