ETV Bharat / state

'क्या हो मोदी जी, जंगलराज में मजा आ रहा है ना?' RJD ने बढ़ते अपराध को लेकर PM पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 11:23 AM IST

RJD On Bihar Crime: बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल इन दिनों राज्य सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “सुषुप्त अवस्था” में है और अपराधी बेलगाम हैं. वहीं बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

पटना: पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी वारदात सामने आती रहती है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. आज भी उन्होंने आंकड़ा जारी कर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सहयोगी चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति पारस को भी निशाने पर लिया है.

Tejashwi Yadav
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'सुषुप्त अवस्था' में नीतीश कुमार': पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सुषुप्त अवस्था' में हैं. प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही है लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई या तबादला करने की बजाय अपराध वाले जिलों/क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी जा रही कि जब तक पोस्टिंग के वक्त निवेशित राशि पर 𝐃𝐢𝐯𝐢𝐝𝐞𝐧𝐝 (लाभांश) ना मिल जाए.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव का एक्स पर पोस्ट (तेजस्वी यादव का एक्स)

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: वहीं, तेजस्वी यादव के पोस्ट को आधार बनाकर राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी एक पोस्ट किया गया है. जिसमें पीएम मोदी और एनडीए के बाकी सहयोगी को घेरने की कोशिश की गई है. आरजेडी ने लिखा कि क्या हो नरेंद्र मोदी जी, इस जंगलराज में आपको मजा आ रहा है ना? चुनाव के वक्त फिर बिहार आकर बोलना कि बिहार का बेटा हूं? नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, विजय सिन्हा, पशुपति पारस के सौजन्य से बिहार में अपराध की बाढ़ और अपराधियों की बहार है.

Tejashwi Yadav
राष्ट्रीय जनता दल का एक्स पर पोस्ट (राष्ट्रीय जनता दल का एक्स)

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का तीसरा दिन: इन दिनों तेजस्वी यादव 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' के लिए बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं. 10 सितंबर को समस्तीपुर से उनकी यात्रा की शुरुआत हुई थी. 11 की शाम को वह दरभंगा के लिए निकल गए. आज वह दरभंगा में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे. पहले चरण में वह 17 सितंबर तक यात्रा पर रहेंगे. वहीं नवंबर-दिसंबर में दूसरा फेज शुरू होगा. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से उनके इस 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' को बेहद अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार', BJP नेता की हत्या पर भड़के तेजस्वी, कहा- इधर-उधर में मस्त-व्यस्त और पस्त हैं CM - Tejashwi Yadav

'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

'डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है?', नीतीश पर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

'महंगाई-बेरोजगारी और अपराध में बिहार सबसे आगे.. इसके लिए जिम्मेदार कौन?', तेजस्वी का CM नीतीश से सवाल - Tejashwi Yadav

'डीजीपी के पास कोई पावर नहीं, CM के करीबी पैसा लेकर कर रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल'- तेजस्वी का सनसनीखेज आरोप - Tejashwi Yadav

पटना: पिछले कुछ महीनों से बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं हैं. आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी वारदात सामने आती रहती है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलेटिन जारी कर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. आज भी उन्होंने आंकड़ा जारी कर एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सहयोगी चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पशुपति पारस को भी निशाने पर लिया है.

Tejashwi Yadav
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'सुषुप्त अवस्था' में नीतीश कुमार': पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सुषुप्त अवस्था' में हैं. प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही है लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई या तबादला करने की बजाय अपराध वाले जिलों/क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी जा रही कि जब तक पोस्टिंग के वक्त निवेशित राशि पर 𝐃𝐢𝐯𝐢𝐝𝐞𝐧𝐝 (लाभांश) ना मिल जाए.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव का एक्स पर पोस्ट (तेजस्वी यादव का एक्स)

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना: वहीं, तेजस्वी यादव के पोस्ट को आधार बनाकर राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी एक पोस्ट किया गया है. जिसमें पीएम मोदी और एनडीए के बाकी सहयोगी को घेरने की कोशिश की गई है. आरजेडी ने लिखा कि क्या हो नरेंद्र मोदी जी, इस जंगलराज में आपको मजा आ रहा है ना? चुनाव के वक्त फिर बिहार आकर बोलना कि बिहार का बेटा हूं? नरेंद्र मोदी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, विजय सिन्हा, पशुपति पारस के सौजन्य से बिहार में अपराध की बाढ़ और अपराधियों की बहार है.

Tejashwi Yadav
राष्ट्रीय जनता दल का एक्स पर पोस्ट (राष्ट्रीय जनता दल का एक्स)

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का तीसरा दिन: इन दिनों तेजस्वी यादव 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' के लिए बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं. 10 सितंबर को समस्तीपुर से उनकी यात्रा की शुरुआत हुई थी. 11 की शाम को वह दरभंगा के लिए निकल गए. आज वह दरभंगा में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और फीडबैक लेंगे. पहले चरण में वह 17 सितंबर तक यात्रा पर रहेंगे. वहीं नवंबर-दिसंबर में दूसरा फेज शुरू होगा. अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिहाज से उनके इस 'कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम' को बेहद अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

'नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार', BJP नेता की हत्या पर भड़के तेजस्वी, कहा- इधर-उधर में मस्त-व्यस्त और पस्त हैं CM - Tejashwi Yadav

'बिहार का राज, चौपट राज बन चुका है', तेजस्वी ने अपराधों की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा - Tejashwi Yadav

'डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको सब सही दिखाई दे रहा है?', नीतीश पर तेजस्वी का हमला - Tejashwi Yadav

'महंगाई-बेरोजगारी और अपराध में बिहार सबसे आगे.. इसके लिए जिम्मेदार कौन?', तेजस्वी का CM नीतीश से सवाल - Tejashwi Yadav

'डीजीपी के पास कोई पावर नहीं, CM के करीबी पैसा लेकर कर रहे ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल'- तेजस्वी का सनसनीखेज आरोप - Tejashwi Yadav

Last Updated : Sep 12, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.