ETV Bharat / state

'बिहार में महा जंगलराज', कानून-व्यवस्था पर तेजप्रताप यादव ने CM नीतीश को घेरा, कहा- 'अपराध बढ़ गया है' - Tej Pratap Yadav - TEJ PRATAP YADAV

INDEPENDENCE DAY 2024: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास 26 स्टैंड रोड पर झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि सूबे में महाजंगलराज का दौर चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 1:45 PM IST

तेज प्रताप यादव (ETV Bharat)

पटना: राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़कर हमें आजादी दी, उन्हें याद करने की जरूरत है. आज देश में भाईचारे के साथ रहना जरूरत है और आज एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारे का संदेश देने की जरूरत है.

नीतीश के रोजगार पर निशाना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में 34 लाख रोजगार और नौकरी देने की बात कही है. मुख्यमंत्री के इस बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री को नौकरी और रोजगार दे देना चाहिए. वहीं बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़ा निकाल कर देखने चाहिए कि बिहार में कितना काम हुआ है.

बिहार में महा जंगलराज: तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बहुत बढ़ गईं हैं. बिहार सरकार को बढ़ती अपराध की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. फिलहाल बिहार में अब महाजंगलराज आ गया है. वहीं, लालू यादव पर जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप पर तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरी के बदले पीएम मोदी या नीतीश कुमार किसने जमीन लिया था.

"बिहार में पहले से काफी अपराध बढ़ गया है, यहां महाजंगलराज की स्थिति है. वहीं जब हम लोग सरकार में थे तो गांधी मैदान में नियुक्त पत्र बांटने का काम हुआ था. हम लोगों के सरकार के 17 महीने के कार्यकाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झुठला नहीं सकते हैं."-तेज प्रताप यादव, राजद विधायक

पढ़ें-'हम एक होकर एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ें', राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोत्तोलन - independence day 2024

तेज प्रताप यादव (ETV Bharat)

पटना: राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई लड़कर हमें आजादी दी, उन्हें याद करने की जरूरत है. आज देश में भाईचारे के साथ रहना जरूरत है और आज एक दूसरे के गले मिलकर भाईचारे का संदेश देने की जरूरत है.

नीतीश के रोजगार पर निशाना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में 34 लाख रोजगार और नौकरी देने की बात कही है. मुख्यमंत्री के इस बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री को नौकरी और रोजगार दे देना चाहिए. वहीं बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़ा निकाल कर देखने चाहिए कि बिहार में कितना काम हुआ है.

बिहार में महा जंगलराज: तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बहुत बढ़ गईं हैं. बिहार सरकार को बढ़ती अपराध की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है. फिलहाल बिहार में अब महाजंगलराज आ गया है. वहीं, लालू यादव पर जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप पर तेज प्रताप यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नौकरी के बदले पीएम मोदी या नीतीश कुमार किसने जमीन लिया था.

"बिहार में पहले से काफी अपराध बढ़ गया है, यहां महाजंगलराज की स्थिति है. वहीं जब हम लोग सरकार में थे तो गांधी मैदान में नियुक्त पत्र बांटने का काम हुआ था. हम लोगों के सरकार के 17 महीने के कार्यकाल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झुठला नहीं सकते हैं."-तेज प्रताप यादव, राजद विधायक

पढ़ें-'हम एक होकर एकता और भाईचारे की राह पर आगे बढ़ें', राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोत्तोलन - independence day 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.