पलामूः भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं मिला, कहा गया था कि टिकट में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी की बात कही गई थी ना उन्हें सम्मान मिला ना ही टिकट दिया गया. यह बात राष्ट्रीय जनता दल से पलामू लोकसभा प्रत्याशी ममता भुइयां ने कही हैं. राजद से प्रत्याशी बनने के बाद ममता भुइयां पहली बार पलामू पहुंचीं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के साथ बात की.
ममता भुइयां भारतीय जनता पार्टी में थीं. रविवार को उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती के समक्ष राजद की सदस्यता को ग्रहण किया था. ममता भुइयां पलामू के मेदिनीनगर के सिंगरा की रहने वाली हैं. ममता भुइयां के जेठ दुलाल भुइयां जो राज्य में मंत्री रह चुके है. भाई रवींद्र भुइयां पलामू के छतरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं.
मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बोलते हुए ममता भुइयां ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद उन्हें मिला है. उन्हें पलामू की जनता पर भरोसा है. जब पलामू की जनता दामाद को मौका दे सकती है तो बेटी को भी मौका देगी और पलकों पर बैठाएगी. भाजपा से उन्हें टिकट की उम्मीद थी और आश्वासन भी दिया गया लेकिन नहीं हुआ, महिला और मेहनत को उपेक्षा की गई है. इसलिए वो राजद में शामिल हुई हैं. राजद ने एक दलित बेटी को आर्शीवाद दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के पलामू जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने बताया कि ममता भुइयां गठबंधन और राजद की प्रत्याशी हैं, इसकी अधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल मजबूत है और घटक दलों के लोगों से रायशुमारी करेगी.
इसे भी पढ़ें- पलामू लोकसभा सीट से राजद लड़ेगा चुनाव, ममता भुइयां होंगी महागठबंधन की उम्मीदवार
इसे भी पढ़ें- पलामू लोकसभा सीट से राजद के टिकट के लिए 18 ने दिया आवेदन, सीट शेयरिंग के बाद नाम की होगी घोषणा
इसे भी पढे़ं- सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने के साइड इफेक्ट, सीएम चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में पूर्व सीएम हेमंत से की मुलाकात, क्या हुई बात