ETV Bharat / state

'4 महिलाएं भी नहीं..' प्रशांत किशोर के 40 महिलाओं को टिकट देने के बयान पर बोली RJD- 'किसे ज्ञान दे रहे हैं?' - Prashant Kishor

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2024, 12:43 PM IST

RJD Attacks Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर के 40 महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा के बाद से बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. एक तरफ जेडीयू की परेशानी बढ़ी हुई है तो दूसरी तरफ आरजेडी भी हमलावर है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनको चार महिलाएं भी नहीं मिलेंगी. कोई टिकट मांगने ही नहीं जाएगी.

Prashant Kishor
आरजेडी का प्रशांत किशोर पर हमला (ETV Bharat)
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (ETV Bharat)

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. रविवार को उन्होंने महिलाओं का एक सम्मेलन बुलाया और उसमें कहा कि बिहार विधानसभा में 40 महिलाओं को उनकी पार्टी टिकट देगी. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि चुनाव के समय में चार महिला भी प्रशांत किशोर के पार्टी को नहीं मिलेगी जो कि चुनाव लड़ सके.

आरजेडी का प्रशांत किशोर पर हमला: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर कौन हैं, उन्हें हम नहीं जानते हैं. वैसे लोकतंत्र में किसी को भी अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का अधिकार है. वह भी ऐसा कर रहे हैं तो उसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन जिस तरह की बात वो राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बोल रहे हैं या जिस तरह का दावा वह अपनी पार्टी को लेकर कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.

"बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव के साथ है और इस बार जो चुनाव होगा उसमें 17 महीने बनाम 17 साल की लड़ाई होगी. 17 महीने तेजस्वी यादव सरकार में रहे, लाखों युवाओं को रोजगार दिया. कई ऐसे काम सरकार में रहकर उन्होंने किया जो कि देश के लिए नजीर बनी है. इससे पहले भी बिहार में नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे. उन्होंने कितने युवाओं को नौकरी दिया, यह बिहार की जनता जानती है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

'लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल': उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि तेजस्वी यादव जब सरकार में आए तो सबसे पहले युवाओं को सरकारी नौकरी देने का उन्होंने काम किया है. रोजगार के मुद्दे पर हम लोग लगातार केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक लड़ाई कर रहे हैं. इस बीच अगर कोई अन्य पार्टी आकर के कुछ से कुछ मुद्दा लेकर मैदान में उतर जाए तो उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. बिहार की जनता पूरी तरह से तेजस्वी यादव के साथ है और इस बार लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल की है.

PK के महिला कैंडिडेट के बयान पर RJD का तंज: आरजेडी प्रवक्ता ने कहा यह लोग कुछ भी कर ले, इन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अभी से ही यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में 40 महिलाओं को विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतारेंगे. हम कहते है कि चुनाव का समय आने दीजिए, उन्हें चार महिला भी ऐसी नहीं मिलेगी जिन्हें वह विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकते हैं.

बीजेपी को लेकर आरजेडी की भविष्यवाणी: एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग राष्ट्रीय जनता दल को लेकर कह रहे हैं कि पार्टी में भगदड़ मचेगी. हम आपको कह रहे हैं कि आप देखते रहिए बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ मचेगी और जो लोग वहां से पार्टी छोड़ेंगे वो राष्ट्रीय जनता दल में आएंगे. राष्ट्रीय जनता दल का संगठन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले और ज्यादा मजबूत होगा.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?: रविवार को पटना के बापू सभागार में जन सुराज से महिलाओं को जोड़ने के लिए विशाल संवाद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान पीके ने ऐलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 40 महिलाओं को टिकट जरूर देगी.

ये भी पढ़ें

'बिहार में सभी 243 सीटोंं पर जन सुराज ठोकेगी ताल, 40 सीट पर उम्मीदवार होंगी महिलाएं'..PK ने बताया 2025 का प्लान - Prashant Kishor

'जाह्नवी हमारी पत्नी हैं और मैं इनकी वजह से...' महिला सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने खोला राज! - Jan Suraaj Womens Conference

'अब यादव मतलब-9वीं फेल नहीं.. ' PK की RJD के वोट बैंक पर नजर- 'लालू ने अपने परिवार के अलावा अन्य यादवों का कद घटाया' - Patna PK Poster War

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (ETV Bharat)

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. रविवार को उन्होंने महिलाओं का एक सम्मेलन बुलाया और उसमें कहा कि बिहार विधानसभा में 40 महिलाओं को उनकी पार्टी टिकट देगी. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि चुनाव के समय में चार महिला भी प्रशांत किशोर के पार्टी को नहीं मिलेगी जो कि चुनाव लड़ सके.

आरजेडी का प्रशांत किशोर पर हमला: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशांत किशोर कौन हैं, उन्हें हम नहीं जानते हैं. वैसे लोकतंत्र में किसी को भी अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का अधिकार है. वह भी ऐसा कर रहे हैं तो उसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन जिस तरह की बात वो राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बोल रहे हैं या जिस तरह का दावा वह अपनी पार्टी को लेकर कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.

"बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव के साथ है और इस बार जो चुनाव होगा उसमें 17 महीने बनाम 17 साल की लड़ाई होगी. 17 महीने तेजस्वी यादव सरकार में रहे, लाखों युवाओं को रोजगार दिया. कई ऐसे काम सरकार में रहकर उन्होंने किया जो कि देश के लिए नजीर बनी है. इससे पहले भी बिहार में नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे. उन्होंने कितने युवाओं को नौकरी दिया, यह बिहार की जनता जानती है."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

'लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल': उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि तेजस्वी यादव जब सरकार में आए तो सबसे पहले युवाओं को सरकारी नौकरी देने का उन्होंने काम किया है. रोजगार के मुद्दे पर हम लोग लगातार केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक लड़ाई कर रहे हैं. इस बीच अगर कोई अन्य पार्टी आकर के कुछ से कुछ मुद्दा लेकर मैदान में उतर जाए तो उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. बिहार की जनता पूरी तरह से तेजस्वी यादव के साथ है और इस बार लड़ाई 17 महीने बनाम 17 साल की है.

PK के महिला कैंडिडेट के बयान पर RJD का तंज: आरजेडी प्रवक्ता ने कहा यह लोग कुछ भी कर ले, इन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अभी से ही यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में 40 महिलाओं को विधानसभा के चुनाव में मैदान में उतारेंगे. हम कहते है कि चुनाव का समय आने दीजिए, उन्हें चार महिला भी ऐसी नहीं मिलेगी जिन्हें वह विधानसभा चुनाव में मैदान में उतार सकते हैं.

बीजेपी को लेकर आरजेडी की भविष्यवाणी: एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग राष्ट्रीय जनता दल को लेकर कह रहे हैं कि पार्टी में भगदड़ मचेगी. हम आपको कह रहे हैं कि आप देखते रहिए बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ मचेगी और जो लोग वहां से पार्टी छोड़ेंगे वो राष्ट्रीय जनता दल में आएंगे. राष्ट्रीय जनता दल का संगठन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले और ज्यादा मजबूत होगा.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?: रविवार को पटना के बापू सभागार में जन सुराज से महिलाओं को जोड़ने के लिए विशाल संवाद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान पीके ने ऐलान किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कम से कम 40 महिलाओं को टिकट जरूर देगी.

ये भी पढ़ें

'बिहार में सभी 243 सीटोंं पर जन सुराज ठोकेगी ताल, 40 सीट पर उम्मीदवार होंगी महिलाएं'..PK ने बताया 2025 का प्लान - Prashant Kishor

'जाह्नवी हमारी पत्नी हैं और मैं इनकी वजह से...' महिला सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने खोला राज! - Jan Suraaj Womens Conference

'अब यादव मतलब-9वीं फेल नहीं.. ' PK की RJD के वोट बैंक पर नजर- 'लालू ने अपने परिवार के अलावा अन्य यादवों का कद घटाया' - Patna PK Poster War

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.