पलामूः जिले में भारी बारिश के बाद कोयल, अमानत और औरंगा नदी उफान पर है. तीनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं तटीय क्षेत्र में मौजूद निचले इलाकों में पानी भर गया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
भारी बारिश की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पलामू से करीब 120 किलोमीटर दूर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण अभी बारिश जारी रहेगी. शनिवार की सुबह नौ बजे तक यह निम्न दबाव का क्षेत्र पलामू और बिहार के गया सीमावर्ती क्षेत्र में बना हुआ था.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इधर, पलामू के इलाके में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 90 मिलीमीटर बारिश
हालांकि समाचार लिखे जाने तक बारिश के कारण कहीं भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के आपदा होने पर इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पलामू की इलाके में पिछले 24 घंटे में 90 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश हुई है.
लोगों से तटीय क्षेत्र से दूर रहने की अपील
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कोयल नदी उफान पर है. बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के नजारे को देखने के लिए कोयल नदी के तट पर पहुंच रहे हैं. मौके पर पुलिसकर्मियों ने लोगों से तटीय क्षेत्र से दूर रहने की अपील की.
कोयल रिवर व्यू टूटा
इस मौके पर मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव शानू सिद्दकी ने बताया कि पलामू में वर्षों के बाद अच्छी बारिश हुई है, यह काफी सुखद है, लेकिन नदी का पानी बढ़ने के बाद कोयल रिवर व्यू टूट गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चाइनीज सामान से इसका निर्माण कराया गया था.
ये भी पढ़ें-
पलामू में मूसलाधार बारिश, निचले इलाके के घरों के भरा पानी, किसानों के खिले चेहरे - Rain in Palamu
पलामू में चौबीस घंटे में 57 एमएम बारिश, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान - Rain In Palamu
कोयल, औरंगा और सोन नदी से पलामू के जलाशयों की प्यास बुझाने की योजना तैयार, 900 करोड़ रुपए होंगे खर्च