अलवर. मानसून की बारिश से इस बार अलवर जिला तरबतर हो गया. अब तक औसत से दोगुना से ज्यादा पानी बरस चुका है. इस कारण जिले की कई नदियां और बांधों में भी पानी छलक गया. मानूसन में इस बार अब तक औसत 199.11 मिमी पानी बरस चुका है, जो कि गत वर्ष अब तक बरसे 184.70 मिमी पानी से ज्यादा है. सिंचाई विभाग के अनुसार 1 जून से 8 जुलाई तक औसत 99.58 मिमी बारिश मानी जाती है, यानी जिले में इस साल मानसून के दौरान अब तक दो गुना से ज्यादा बारिश हो चुकी है. अच्छी बारिश होने से इस साल अब तक जिले के 7 बांधों में पानी की आवक हो चुकी है. वहीं, सालों से सूखी पड़ी साबी नदी भी बह निकली है.
अलवर जिले में अब तक मानसून के दौरान 199.11 मिमी बारिश हो चुकी है. जिले में अब तक रामगढ़ में सबसे ज्यादा 283 मिमी और सबसे कम मुंडावर में 84 मिमी पानी बरसा है. वहीं, अलवर शहर में अब तक 210 मिमी बारिश हुई है. इसी तरह जिले के सिलीसेढ, मंगलसर, मानसरोवर, जयसागर, जैतपुर, तुसारी, बघेरी खुर्द में पानी की अच्छी आवक हो चुकी है. वहीं, साबी नदी में भी पानी की आवक हो चुकी है.
मानसून में अब तक हुई अच्छी बारिश : सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता संजय खत्री ने बताया कि इस बार मानसून के दौरान अलवर जिले में अब तक अच्छी बारिश हुई है, जिससे बांधों में भी पानी की आवक हुई है. 1 जून से 8 जुलाई तक जिले में 199.11 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि मानसून में अब तक की औसत बारिश से 100 प्रतिशत ज्यादा पानी बरस चुका है.