ETV Bharat / state

दिल्ली में दाल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान, जानें क्यों लगी है दाल के दाम में आग - Dal Price Hike In delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 6:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 7:09 PM IST

राजधानी दिल्ली में दाल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जनता की जेब पर इसका असर दिखने लगा है. अरहर दाल की बढ़ती कीमतों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीते कुछ दिनों में ही अरहर की दाल में 15 रुपए से लेकर 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

दाल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान
दाल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान
दाल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान

नई दिल्ली: आहिस्ता आहिस्ता बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. हर दिन खरीदी जाने वाली चीजें महंगी होती जाएंगी तो लोगों का गुजारा कैसे होगा. बीते कई दिनों से दाल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब एक बार फिर से जनता की जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में भी बढ़ती दालों की कीमतों से लोग चिंतित है. केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दाल की कीमतों में पिछले कई महीनों से दहाई अंक में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि सरकार ने कीमत पर लगाम लगाने के लिए सभी कंपनियों से दाल की सप्लाई तेज करने को कहा है. सरकार ने दाल की जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है की खपत के मुकाबले दाल का कम उत्पादन कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण है.

दिल्ली की गली-गली में जाकर फेरी करने वाले विक्रेता आशिक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दालों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद उनकी बिक्री में भी इसका असर देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल 155 से 170 रुपए प्रति किलो हो गई है. उरद की दाल पर 10 रुपए प्रति किलो बढ़ा है. मसूर पर ₹200, उरद की दाल 400 और चने की दाल पर 200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बढ़े हैं.

दाल विक्रेता आशिक ने बताया कि बिक्री करना मुश्किल हो गया है. जहां आम दिनों में लगभग 5 से 6 हजार की बिक्री होती थी वही आज यह सिमट कर दो से तीन हजार रह गई है. वहीं, कृष्णा नाम के खरीददार ने बताया कि दालों के रेट इतने बढ़ गए हैं कि इसका असर सीधा हमारी जेब पर पड़ रहा है. अभी फेरी वाले से अरहर की दाल खरीदने आया था. 1 किलो दाल खरीदनी थी लेकिन 170 रुपए प्रति किलो भाव होने के कारण अब सिर्फ 500 ग्राम दाल ही खरीद पा रहा हूं.

दाल की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान

नई दिल्ली: आहिस्ता आहिस्ता बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. हर दिन खरीदी जाने वाली चीजें महंगी होती जाएंगी तो लोगों का गुजारा कैसे होगा. बीते कई दिनों से दाल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब एक बार फिर से जनता की जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है.

दिल्ली में भी बढ़ती दालों की कीमतों से लोग चिंतित है. केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दाल की कीमतों में पिछले कई महीनों से दहाई अंक में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि सरकार ने कीमत पर लगाम लगाने के लिए सभी कंपनियों से दाल की सप्लाई तेज करने को कहा है. सरकार ने दाल की जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है की खपत के मुकाबले दाल का कम उत्पादन कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण है.

दिल्ली की गली-गली में जाकर फेरी करने वाले विक्रेता आशिक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दालों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद उनकी बिक्री में भी इसका असर देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल 155 से 170 रुपए प्रति किलो हो गई है. उरद की दाल पर 10 रुपए प्रति किलो बढ़ा है. मसूर पर ₹200, उरद की दाल 400 और चने की दाल पर 200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बढ़े हैं.

दाल विक्रेता आशिक ने बताया कि बिक्री करना मुश्किल हो गया है. जहां आम दिनों में लगभग 5 से 6 हजार की बिक्री होती थी वही आज यह सिमट कर दो से तीन हजार रह गई है. वहीं, कृष्णा नाम के खरीददार ने बताया कि दालों के रेट इतने बढ़ गए हैं कि इसका असर सीधा हमारी जेब पर पड़ रहा है. अभी फेरी वाले से अरहर की दाल खरीदने आया था. 1 किलो दाल खरीदनी थी लेकिन 170 रुपए प्रति किलो भाव होने के कारण अब सिर्फ 500 ग्राम दाल ही खरीद पा रहा हूं.

Last Updated : Apr 21, 2024, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.