नई दिल्ली: आहिस्ता आहिस्ता बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है. हर दिन खरीदी जाने वाली चीजें महंगी होती जाएंगी तो लोगों का गुजारा कैसे होगा. बीते कई दिनों से दाल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब एक बार फिर से जनता की जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में भी बढ़ती दालों की कीमतों से लोग चिंतित है. केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद दाल की कीमतों में पिछले कई महीनों से दहाई अंक में बढ़ोतरी जारी है. हालांकि सरकार ने कीमत पर लगाम लगाने के लिए सभी कंपनियों से दाल की सप्लाई तेज करने को कहा है. सरकार ने दाल की जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बताया जा रहा है की खपत के मुकाबले दाल का कम उत्पादन कीमत में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण है.
दिल्ली की गली-गली में जाकर फेरी करने वाले विक्रेता आशिक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में दालों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद उनकी बिक्री में भी इसका असर देखने को मिला है. उन्होंने बताया कि अरहर की दाल 155 से 170 रुपए प्रति किलो हो गई है. उरद की दाल पर 10 रुपए प्रति किलो बढ़ा है. मसूर पर ₹200, उरद की दाल 400 और चने की दाल पर 200 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बढ़े हैं.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली में ओवैसी की एंट्री बिगाड़ेगी AAP और कांग्रेस का खेल!, जानें किन-किन सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव
दाल विक्रेता आशिक ने बताया कि बिक्री करना मुश्किल हो गया है. जहां आम दिनों में लगभग 5 से 6 हजार की बिक्री होती थी वही आज यह सिमट कर दो से तीन हजार रह गई है. वहीं, कृष्णा नाम के खरीददार ने बताया कि दालों के रेट इतने बढ़ गए हैं कि इसका असर सीधा हमारी जेब पर पड़ रहा है. अभी फेरी वाले से अरहर की दाल खरीदने आया था. 1 किलो दाल खरीदनी थी लेकिन 170 रुपए प्रति किलो भाव होने के कारण अब सिर्फ 500 ग्राम दाल ही खरीद पा रहा हूं.