ऋषिकेश/हरिद्वार: शहर की सुरक्षा में सेंध लगाने पहुंचे पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने दो धारदार खुखरी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से खुखरी रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, उससे पहले पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया.
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह और एसपी देहात लोकजीत सिंह के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए. चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो दोनों संदिग्ध भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने भी उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर संदिग्धों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर दोनों संदिग्धों के पास से पुलिस को धारदार खुखरी बरामद हुई.
आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह और हरप्रीत सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई. पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे. वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. कोतवाल ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. कोतवाल ने बताया कि ऋषिकेश में बाहर से आकर जो लोग अपराध करने की मंशा लेकर आ रहे हैं, उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे. पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है, अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
लक्सर में फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार: लक्सर और रुड़की जीआरपी थाने की संयुक्त टीम ने एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक उत्तराखंड पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब कर उन्हें लूटने का काम करता था. पुलिस ने उसके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल, पुलिस की फर्जी वर्दी, बैच और नेम प्लेट भी बरामद किया है.
लक्सर में चोर गिरफ्तार: लक्सर के खंडजा कुतुबपुर में स्थित एक बंद पड़े घर में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घर से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है. खंडजा कुतुबपुर निवासी शमीम अहमद ने कोतवाली में आकर बताया कि किसी ने रात्रि के समय उसके बंद पडे़ घर में सेंधमारी कर अलमारी का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण व घर में रखे बर्तन आदि की चोरी कर ली है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. जिसके बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
पढ़ें-कबाड़ बीनने वाले युवक ने कांच की बोतल से चाय वाले की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस