ETV Bharat / state

गजब है! गिट्टी बिछाकर बोले-बन गई सड़क, ग्रामीणों का खौला पारा, ठेकेदार को खदेड़ा  VIDEO

इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा ही कहेंगे कि निर्माण के एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी. सड़क निर्माण के नाम पर इस कदर लूट खसोट की गई कि सिर्फ बिछाकर छोड़ दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 10:11 AM IST

रायबरेली में निर्माण के एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी.

रायबरेली : इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा ही कहेंगे कि निर्माण के एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी. सड़क निर्माण के नाम पर इस कदर लूट खसोट की गई कि सिर्फ बिछाकर छोड़ दी गई. थोड़ी बहुत खानापूरी तारकोल के छिड़काव से की गई. गांववालों ने जब सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांची तो गिट्टयां छूते ही बिखर गईं. इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से कराया जा रहा है. इससे से नाराज ग्रामीण भड़क गए. निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को मानकविहीन काम से रोक दिया. मामला महाराजगंज विकासखंड के महाराजगंज- बछरावां मार्ग पर हरदोई गांव का है.

फोन तक नहीं उठा रहे अफसर

सड़क निर्माण में गड़बड़ी ग्रामीणों को शुरू से ही दिखने लगी थी. इसके बाद गांववाले एकजुट हुए और सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों ने देखा कि एक दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. अंदर की मिट्टी आसानी से बाहर आ रही है. इससे उनका गुस्सा भड़क उठा. गांववालों ने काम को रुकवा दिया. गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार हुआ है. चार दिन पहले अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छी रोड बनाकर जाएंगे. पूरा गांव इकट्ठा होकर देख रहा है कि यहां सड़क के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है. पीडब्लूडी के अधिकारियों का नंबर जब ठेकेदार से लिया तो वे फोन ही नहीं उठा रहे हैं. कल रोड बनी और आज हाथों में आ रही है.

हद दर्जे की लापरवाही

सड़क निर्माण में हद दर्जे की लापरवाही देख गांववाले जमा हो गए. जो भी सड़क को हाथ लगाता, धूल और गिट्टयों से मुट्ठी भर जाती. गांववालों का कहना था कि गिट्टियों पर तारकोल का छिड़काव किया गया है. सिर्फ काला दिखाने के लिए. एक अन्य ग्रामीण अनुपम कुमार ने बताया कि यह सड़क बिल्कुल ही खराब है. कल बनी और आज ही उखड़ जा रही है. जब ठेकेदार से बात हुई थी तो कहा था कि हम बहुत अच्छी सड़क बनाएंगे. गांव के लोगों ने अपनी शिकायत 1076 पर दर्ज करवाई है क्योंकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं वहीं गांव के रामदेव गुप्ता ने भी बताया कि मानक के विपरीत सड़क बन रही है. शिकायत दर्ज करने के लिए कोई अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहा है.

यह भी पढ़ें : लाभार्थी ही लगा रहे पीएम आवास योजना को पलीता, चट कर गए अनुदान का पैसा

यह भी पढ़ें : 162 साल पुरानी बर्ड घाट रामलीला कमेटी पर भ्रष्टाचार का आरोप, मामले की जांच शुरू की

रायबरेली में निर्माण के एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी.

रायबरेली : इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा ही कहेंगे कि निर्माण के एक दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी. सड़क निर्माण के नाम पर इस कदर लूट खसोट की गई कि सिर्फ बिछाकर छोड़ दी गई. थोड़ी बहुत खानापूरी तारकोल के छिड़काव से की गई. गांववालों ने जब सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांची तो गिट्टयां छूते ही बिखर गईं. इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से कराया जा रहा है. इससे से नाराज ग्रामीण भड़क गए. निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को मानकविहीन काम से रोक दिया. मामला महाराजगंज विकासखंड के महाराजगंज- बछरावां मार्ग पर हरदोई गांव का है.

फोन तक नहीं उठा रहे अफसर

सड़क निर्माण में गड़बड़ी ग्रामीणों को शुरू से ही दिखने लगी थी. इसके बाद गांववाले एकजुट हुए और सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों ने देखा कि एक दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. अंदर की मिट्टी आसानी से बाहर आ रही है. इससे उनका गुस्सा भड़क उठा. गांववालों ने काम को रुकवा दिया. गांव के रहने वाले महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण भ्रष्टाचार हुआ है. चार दिन पहले अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा था कि बहुत अच्छी रोड बनाकर जाएंगे. पूरा गांव इकट्ठा होकर देख रहा है कि यहां सड़क के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है. पीडब्लूडी के अधिकारियों का नंबर जब ठेकेदार से लिया तो वे फोन ही नहीं उठा रहे हैं. कल रोड बनी और आज हाथों में आ रही है.

हद दर्जे की लापरवाही

सड़क निर्माण में हद दर्जे की लापरवाही देख गांववाले जमा हो गए. जो भी सड़क को हाथ लगाता, धूल और गिट्टयों से मुट्ठी भर जाती. गांववालों का कहना था कि गिट्टियों पर तारकोल का छिड़काव किया गया है. सिर्फ काला दिखाने के लिए. एक अन्य ग्रामीण अनुपम कुमार ने बताया कि यह सड़क बिल्कुल ही खराब है. कल बनी और आज ही उखड़ जा रही है. जब ठेकेदार से बात हुई थी तो कहा था कि हम बहुत अच्छी सड़क बनाएंगे. गांव के लोगों ने अपनी शिकायत 1076 पर दर्ज करवाई है क्योंकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं वहीं गांव के रामदेव गुप्ता ने भी बताया कि मानक के विपरीत सड़क बन रही है. शिकायत दर्ज करने के लिए कोई अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहा है.

यह भी पढ़ें : लाभार्थी ही लगा रहे पीएम आवास योजना को पलीता, चट कर गए अनुदान का पैसा

यह भी पढ़ें : 162 साल पुरानी बर्ड घाट रामलीला कमेटी पर भ्रष्टाचार का आरोप, मामले की जांच शुरू की

Last Updated : Mar 11, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.