रेवाड़ी: जिले के बावल शहर में शनिवार को बाजार में एक मोबाइल की दुकान पर कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की. पहले बदमाशों ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाए रखा. फिर दुकानदार से मंथली मांगने लगे. जब दुकानदार ने दोनों युवकों को पैसे नहीं दिए, तो उन्होंने पहले को दुकानदार को जमकर पीटा फिर दुकान में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
दो बदमाशों ने दुकान में की तोड़फोड़: दरअसल, ये पूरी घटना रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र की है. शनिवार दोपहर के बाद एक मोबाइल शॉप पर दो लोग आए. पहले तो दोनों ने दुकानदार से काफी देर बात की. इसके बाद दोनों ने दुकानदार पर हमला कर दिया और पैसे की डिमांड करने लगा. जब पैसा देने से दुकानदार ने इंकार कर दिया तो दोनों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी और वहां से भाग निकले.
पीड़ित ने इसकी शिकायत बावल थाना में की. जानकारी के बाद बावल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने मोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ की. इसके बाद मौके पर पहुंचे. दुकानदार ने शिकायत दर्ज की है. बदमाशों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -सुखबीर, प्रभारी, बावल थाना
जान से मारने की दी धमकी: पुलिस की मानें तो बावल शहर के रहने वाले राजन ने शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि बावल के सर छोटू राम चौक पर उसकी मनीष मोबाइल के नाम से एक दुकान है. वह अपनी दुकान पर बैठा था. उसी समय दो युवक उसकी दुकान में घुसकर पैसों के डिमांड करने लगे. पैसे नहीं देने पर उसकी दुकान में तोड़फोड़ करके जान से मारने की धमकी देकर दोनों फरार हो गए. इसके बाद बाजार में भीड़ जमा हो गई.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में शिव मंदिर तोड़ने से तनाव का माहौल, भक्तों ने किया तांडव तो पुलिस ने संभाला मोर्चा